कदमा में आदिवासी महिला से मारपीट में झामुमो ने की पहल, कदमा पुलिस से मिलकर की गिरफ्तारी की मांग

0
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर । आदिवासी महिला और नाबालिक लड़की के साथ कदमा भाटिया बस्ती गोस्वामी पथ में आजसू नेता व मंगल अखाड़ा के संचालक मुन्ना सिंह उर्फ बृजेश सिंह के द्वारा डंडे से बुरी तरह मारपीट कर जख्मी कर दिया था. इसके विरोध में 8 सितंबर को झारखंड युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष बब्बन राय कि नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल कदमा थाना प्रभारी से मिलने अपनी बातों को रखा.

Advertisements
Advertisements

इस दौरान थानेदार अनुपस्थित मिले थे. इसपर फोन पर पूरी जानकारी दी गी. बब्बन राय ने थाना प्रभारी से अविलंब कार्रवाई कर दोषी बृजेश सिंह को गिरफ्तार करने की मांग की. अन्यथा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के कोल्हान दौरे के दौरान पीड़ित परिवार को लेकर मिलेंगे. थाना प्रभारी ने आश्वासन दिया कि एफआईआर हो चुकी है. एससीएसटी एक्ट की धारा लगाई गई है. बहुत जल्द अभियुक्त की गिरफ्तारी भी होगी. प्रतिनिधिमंडल में जिला उपाध्यक्ष अरुण प्रसाद, पम्मे सिंह, अंकित सिंह, नानटु सरकार, रोहित कर्मकार, कृपाल सिंह, सरफराज भाई, रौनी धवन आदि शामिल थे.

See also  jamshedpur police success- पोटका और डुमरिया के बंधक मजदूर मदुरई से हुए मुक्त, पहुंचे घर

Thanks for your Feedback!

You may have missed