झामुमो ने भाजपा पर बोला हमला, पांच सालों में नहीं किया ईचागढ़ का विकास

0
Advertisements
Advertisements

चांडिल। भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ पर झामुमो ने ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र का अनदेखी करने का आरोप लगाया है। चांडिल बाजार स्थित राहुल पैलेस सभागार में प्रेसवार्ता में झामुमो के वरिष्ठ नेता सुखराम हेम्ब्रम ने कहा कि पांच साल के कार्यकाल के दौरान भाजपा प्रत्याशी संजय सेठ ने ईचागढ़ में युवा वर्ग,किसान वर्ग एवं व्यवसाय वर्ग के हित के लिए कुछ नहीं किया। शिक्षा के बढ़ावा देने के बारे में उन्होंने कभी प्रयास तक नहीं। चांडिल में स्वास्थ्य सेवा बद से बदतर होती चली जा रही है। आज भी क्षेत्र की जनता स्वास्थ्य सेवा के लिए जमशेदपुर या अन्य शहरों के भरोसे है। संजय सेठ से चुनाव के दौरान जनता से जो वादा किया था पांच सालों में उन वादे को पुरा नहीं किया। बजबजाती नाली और चौक चौराहों में गंदगी की ढेर उनके कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यो को दर्शा रहा है। संजय सेठ ने क्षेत्र की जनता को ठगने का ही काम किया। क्षेत्र की जनता में उनके झुठे वादे के खिलाफ रोष है। जिसका परिणाम चुनाव नतीजे में देखने को मिलेगा। इस मौके पर दुखू सिंह मुंडा,कृष्ण महतो,भाष्कर टुडू आदि उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements

 

See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

Thanks for your Feedback!

You may have missed