झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता सोशल मीडिया में हुए ट्रोल,जूता पहनकर नारियल फोड़ना बना चर्चा का विषय, किरकिरी…

0
Advertisements

जमशेदपुर :- झारखंड के स्वास्त्य मंत्री एक बार फिर सोशल मीडिया में चर्चा में हैं. इस बार मामला राजनीतिक प्रतिद्वंदिता को लेकर विपक्षी दल के नेताओं के साथ आरोप-प्रत्यारोप से नहीं जुड़ा है, बल्कि मामला जूता पहनकर एक बेहद खास मौके पर नारियल फोड़ने का है. इसे लेकर सोशल मीडिया में चर्चाएं तेज हो गई है. ‘मंत्री जी’ का जूता पहनकर नारियल फोड़ने की तस्वीर सोशल मिडिया पर जारी करने के साथ तरह-तरह के कमेंट करने का दौर भी शुरू हो चुका है.

Advertisements

यह है मामला

मामला जमशेदपुर के टिनप्लेट कंपनी में दो हजार करोड़ की लागत से बनने वाले एक्सपेंशन प्रोजेक्ट की आधारशिला रखने के कार्यक्रम से जुडा हुआ है. इसमें राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बतौर मुख्य अतिथि सोमवार को शरीक हुए. उन्होंने गायिता चलाकर एवं नारियल फोड़कर इस प्रोजेक्ट की आधारशिला रखी. मौके पर राज्य के सड़क परिवहन मंत्री चंपई सोरेन, विधायक सरयू राय,मंगल कालिंदी, रामदास सोरेन के अलावा जिले के आला अधिकारी एवं टाटा स्टील के सीईओ टीवी नरेंद्रन और टिनप्लेट कंपनी के प्रबंध निदेशक मौजूद मुख्य रूप से मौजूद रहें. इसी दौरान स्वास्थ्य मंत्री का जूता पहने हुए नारियल फोड़ने की तस्वीर फिलहाल सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसमें उनके जूते को इंगित करते हुए तस्वीर सोशल मीडिया पर जारी करते हुए कमेंट किए जा रहे हैं. यह अलग बात है कि उनके बगल में खड़े एक अन्य मंत्री जी ने भी जूता पहन रखा है, लेकिन उस वक्त वे नारियल फोड़ते नहीं दिख रहे हैं, जबकि स्वास्थ्य मंत्री नारियल फोड़ते दिखाई दे रहे हैं इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनकी किरकिरी शुरू हो गई है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed