झारखंड अभिभावक संघ ने प्राइवेट स्कूलों की मनमानी के खिलाफ दिया वर्चुअल धरना, राज्य भर से शामिल हुए अभिभावक
जमशेदपुर : झारखंड अभिभावक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय के आह्वान पर निजी स्कूलों के द्वारा कोरोना काल में फीस वसूली के खिलाफ आयोजित आवासीय धरना कार्यक्रम में पूर्वी सिंहभूम की जिलाध्यक्ष डॉ पुष्पा श्रीवास्तव के नेतृत्व में बड़ी संख्या में अभिभावकों ने भाग लेकर धरना में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई. इस आवासीय वर्चुअल धरना को संबोधित करते हुए डॉ पुष्पा श्रीवास्तव ने कहा की पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत झारखंड अभिभावक संघ की ओर से चरणबद्ध आंदोलन के पहले दिन आज को राजधानी रांची सहित राज्य के लगभग सभी जिलों में अभिभावक संघ की ओर से वर्चुअल धरना का आयोजन किया गया है. इसके माध्यम से अभिभावकों ने अपनी मांगों को प्ले कार्ड में लिखे स्लोगन के साथ रखा. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए झारखंड अभिभावक संघ के अध्यक्ष अजय राय ने बताया कि राज्य के विभिन्न स्कूलों द्वारा राज्य सरकार के आदेश के बावजूद इस कोरोना काल में विभिन्न तरह का शुल्क वसूला जा रहा है जिसका संघ विरोध करता है. संघ की ओर से पांच मांगें रखी गयी है.
इन मांगों में निम्न शामिल है.
- सभी निजी विद्यालय झारखंड शिक्षा संशोधन अधिनियम 2017 को लागू करे.
- झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग (माध्यमिक शिक्षा निदेशालय) द्वारा ज्ञापांक 13वि12-55/2019/1006 दिनांक:25/05/2020 को जारी आदेश को लागू किया जाये.
- सीबीएसई, आईसीएसई, राज्य बोर्ड द्वारा निर्धारित गाइडलाइंस को विद्यालय अपनी वेबसाइट पर अपलोड करें.
- कोई भी विद्यालय फीस के चलते बच्चों को ऑनलाइन क्लास से वंचित न करें.
- अपने ही विद्यालय के छात्रों का क्लास ग्यारहवीं में अथवा किसी कक्षा में री-एडमिशन बंद करें और उनसे वर्तमान सत्र में ली गई राशि वापस की जाए.
अजय राय ने बताया कि चरणबद्ध आंदोलन का दूसरा कार्यक्रम 28 मई को है जिस दिन काला दिवस मनाते हुए सुबह 11:00 बजे से 12:00 बजे तक फेसबुक, टि्वटर, यूट्यूब लाइव के माध्यम से विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा. आज के वर्चुअल धरना में झारखंड नव निर्माण समिति के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, कैप्टन प्रदीप मोहन सहाय, महेन्दर राय, रामदीन कुमार, कवलजीत सिंह, आभा वर्मा, रजनीश श्रीवास्तव, कुणाल सिंह, दीपक शर्मा, अभय पांडेय, राजेश कुमार, आलोक गैरा, अजय कुमार, पंकज लोहरदगा, रेवती नन्दन चौधरी, दुमका, रविशंकर राय, संजीव दत्ता, बरुन सिंह, मुकेसधर दुबे, आशीष कुमार, पंकज तिवारी, आरती कुमारी, पद्मिनी कुमारी, विद्यकर कुंवर, बंशी यादव, पारुल राज, सवारी बेगम, विकास सिन्हा, मनोज सिन्हा, निरंजन कुमार, राकेश कुमार, कृपा कुमार, अजय पोद्दार, प्रियंका सिंह, अंजलि कुमारी, कृष्ण कुमार, अनसुइया सिंह समेत काफ़ी संख्या में अभिभावक शामिल हुए.