Jharkhand News: डैम में नहाने गए 4 युवक डूबे, 2 की मौत; परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का आरोप…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड के जमशेदपुर में एक दर्दनाक हादसे में दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। यह घटना सरायकेला जिले के कपाली क्षेत्र के डोबो डैम की है, जहां शुक्रवार दोपहर चार युवक नहाने गए थे। नहाने के दौरान सभी डूबने लगे, जिनमें से दो किसी तरह बच निकले, लेकिन दो युवक गहरे पानी में डूब गए।


मृतकों की पहचान गोलपहाड़ी निवासी आशीष कुमार सिंह और गोलमुरी निवासी अमरजीत कुमार सिंह के रूप में हुई है। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दोनों को डैम से बाहर निकाला और टाटा मेन हॉस्पिटल (TMH) पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
हादसे के बाद परिजन TMH पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि अस्पताल पहुंचने पर उन्हें मृतकों से मिलने नहीं दिया गया और समय पर सही जानकारी भी नहीं दी गई।
बचे हुए दोनों दोस्त हादसे के बाद मौके से फरार हो गए। परिजनों का कहना है कि मृतकों के दोस्तों ने पहले न तो घटना की जानकारी दी और न ही समय पर अस्पताल बुलाया।
बताया जा रहा है कि चारों युवक निजी नौकरी करते थे और शनिवार को वैष्णो देवी यात्रा पर जाने वाले थे। अमरजीत के परिवार को यह तक नहीं पता था कि वह डैम गया है।
घटना की जांच चांडिल पुलिस द्वारा की जा रही है।
