झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर गुवा सेल के जेनरल ऑफिस के सामने किया प्रदर्शन…

0
Advertisements
Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- सोमवार शाम 4:30 बजे झारखंड मजदूर संघर्ष संघ ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर गुवा सेल के जेनरल ऑफिस के सामने प्रदर्शन किया. इस दौरान झारखंड मजदूर संघर्ष संघ के केंद्रीय अध्यक्ष रामा पांडे ने अपने 7 सूत्री मांगों को लेकर कहा कि एमडीओ को किसी भी हाल में लागू नहीं होने दिया जाएगा. सेल कर्मी तथा सप्लाई कर्मियों के कोलकाता मेडिकल रेफरल में कोलकाता के गेस्ट हाउस की उपलब्धता पूर्णता लागू रहनी चाहिए. शिपिंग डिपार्टमेंट में ठेका कर्मियों को रिट्रेंचमेंट बेनिफिट का भुगतान अभी तक नहीं किया गया. वहां के ठेका कर्मियों को रात्रि पाली में काम करने पर नाइट अलाउंस नहीं दिया जाता.इसकी जांच करते हुए जल्द से जल्द ठेका कर्मियों के साथ न्याय किया जाए. अवकाश प्राप्त ठेका कर्मियों के पेंशन जल्द से जल्द लागू करने के लिए ठोस कदम उठाया जाए. ठेका कर्मियों को आवास आवंटन अविलंब चालू किया जाए. ठेका कर्मियों के पदोन्नति जल्द से जल्द किया जाए तथा नोटशीट कर्मियों को एक सप्ताह के भीतर मेडिकल कार्ड प्रदान किया जाए जिसे काफी महीनों से विलंबित किया जा रहा है. साथ ही गुवा उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए मैट्रिक परीक्षा के दिन नोवामुंडी कॉलेज आने जाने के लिए बस की सुविधा दी जाए. ज्ञात हो कि मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा इस वर्ष 14 मार्च से आरंभ हो रही है. इसके लिए हर वर्ष कि भांति इस वर्ष भी छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र आने जाने के लिए बस की सुविधा दी जाए.

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed