Jharkhand Famous Temple: काफ़ी अद्भुत है रामगढ़ के टूटी झरना का प्राचीन शिव मंदिर, शिवलिंग पर साल भर बहती है अविरल जलधारा जान कर हो जाएंगे इसके पीछे का अद्भुत रहस्य…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क:-झारखंड में एक ऐसा प्राचीन शिव मंदिर है, जहां शिवलिंग पर निरंतर जलधारा गिरती रहती है. यह श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र तो है ही, पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र है

Advertisements
Advertisements

अद्भुत है टूटी झरना के प्राचीन मंदिर का रहस्य

रांची-पटना एनएच 33 से होकर मंदिर तक पहुंचना बेहद आसान है. फोरलेन से भी यहां पहुंच सकते हैं. रामगढ़ से आठ किलोमीटर की दूरी पर और कुजू से दक्षिण दिशा में पांच किलोमीटर की दूरी पर टूटी झरना मंदिर है. मंदिर का रहस्य अद्भुत है. मंदिर के गर्भगृह में स्थित शिवलिंग के ऊपर सालों भर जल की धारा गिरती रहती है.

मां गंगा स्वयं करती हैं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक

मान्यता है कि शिवलिंग पर कोई और जलाभिषेक नहीं करता. मां गंगा स्वयं भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करती हैं. शिवलिंग पर निरंतर बहती जलधारा से लोगों में हमेशा रोमांच बना रहता है कि आखिर यह जल अपने आप कहां से आता है. वैज्ञानिकों ने भी इसे जानने का प्रयास किया, लेकिन अब तक कोई विशेष जानकारी हासिल नहीं हो पायी है.

गिरता रहता है पानी

मंदिर के समीप एक हैंडपंप भी लगा है. यह भी रहस्य से घिरा है. यहां लोगों को पानी के लिए हैंड पंप चलाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है. इसमें से अपने आप पानी नीचे गिरते रहता है. यहां लोग पूजा से पहले स्नान करते हैं. मंदिर के पास से एक नदी गुजरती है. इसमें पानी नहीं के बराबर रहता है. यह नदी गर्मी में पूरी तरह सूख जाती है. इसके बाद भी हैंडपंप से चौबीस घंटे तक पानी गिरते रहता है.

See also  आदित्यपुर: श्रीनाथ विश्वविद्यालय में सैन्य चिकित्सा अधिकारी ने छात्रों को नेतृत्व और अनुशासन के महत्वपूर्ण सबक दिए

 

सरकार ने टूटी झरना मंदिर को पर्यटक स्थल के रूप में विकसित करने की पहल शुरू कर दी है.

Thanks for your Feedback!

You may have missed