झारखंड के डीजीपी नीरज सिन्हा पहुंचे चाईबासा, पुलिस व सीआरपीएफ के साथ आगे की रणनीति पर हुई चर्चा, नक्सलवाद और अपराध के खिलाफ डीजीपी सख्त 

Advertisements

सरायकेला :- आज दिन शनिवार को श्री नीरज सिन्हा, आईपीएस, पुलिस महानिदेशक, झारखंड, श्री मुरारी लाल मीणा, आईपीएस, अपर पुलिस महानिदेशक (विशेष शाखा), श्री अमोल होमकर, आईपीएस, पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) एवं श्री डी.टी.बनर्जी, पुलिस उपमहानिरीक्षक(CRPF) द्वारा सरायकेला-खरसावां जिले के अति नक्सल प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उनके द्वारा अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रायजामा अवस्थित पुलिस कैम्प का दौरा भी किया गया।
उनके द्वारा नक्सलियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान की समीक्षा की गई। साथ ही उन्होंने वहां के जवानों से भी बातचीत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई किया।

Advertisements

डीजीपी साहब के द्वारा ग्रामीणों से भी वार्तालाप किया गया तथा उनकी समस्या को जाना गया। इसी क्रम में रायजामा एवम कांडरकुटी गाँव मे सामुदायिक पुलिसिंग के तहत आवश्यक सामग्रियों जैसे साड़ी, धोती, छाता, फुटबॉल, स्पोर्ट्स शू इत्यादि का वितरण भी किया ।

इस अवसर पर श्री एम. अर्शी, पुलिस अधीक्षक सरायकेला-खरसावां, श्री पेउसजो एपॉ , समादेष्टा, 193 BN CRPF, श्री पुरुषोत्तम कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक(अभियान), श्री राकेश रंजन, SDPO सरायकेला , एवम खरसावां, कुचाई,चौका,आमदा एवं चांडिल के थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।

See also  जिला दण्डाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला स्तरीय समिति की बैठक, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत 1665 लाभुकों का चयन

You may have missed