सहारा समूह के पांच पूर्व अधिकारियों पर झारखंड CID का शिकंजा, गरीब निवेशकों से धोखाधड़ी का आरोप…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:झारखंड में सहारा समूह के पांच पूर्व शीर्ष अधिकारियों के खिलाफ CID ने बड़ी कार्रवाई की है। इन सभी को अभियुक्त बनाया गया है। आरोप है कि इन्होंने साजिश के तहत राज्य के गरीब निवेशकों की गाढ़ी कमाई को हड़प लिया। जिन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनमें पूर्व प्रबंध निदेशक सह चार्टेड एकाउंटेंट जितेंद्र कुमार वाष्णेय, सहारा इंडिया के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्यामवीर उर्फ एसवी सिंह, प्रशांत वर्मा, अलख सिंह और पूर्व एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर पवन कपूर शामिल हैं।


यह कार्रवाई विश्व भारती जनसेवा संस्थान की शिकायत के आधार पर की गई है, जिसमें कहा गया है कि इन अधिकारियों ने पहले सोसाइटी का गठन किया और फिर निवेशकों से पैसे लेकर पद छोड़ दिए। बाद में छोटे अधिकारियों को डायरेक्टर बनाकर खुद को सोसाइटी से अलग कर लिया गया।
अब CID ने इन सभी अधिकारियों को नोटिस जारी कर अपना पक्ष रखने को कहा है। जांच एजेंसी का मानना है कि इनकी कार्यप्रणाली की गहराई से जांच की आवश्यकता है, ताकि निवेशकों को न्याय मिल सके।
