सोशल मीडिया से भोजपुरी इंडस्ट्री में मिली जमशेदपुर की खुशी तिवारी को एंट्री , कर रही नाम रौशन …

0
Advertisements

जमशेदपुर :- आज के दिनों में अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग सोशल मीडिया के गलत फायदे उठाते है या फिर ऐसा होता है कि सोशल मीडिया में बस टाइम पास करते है । लेकिन कुछ ऐसे भी लोग है जो इस बात को साबित करते है कि सोशल मीडिया भी करियर में आगे बढ़ने का मौका दे सकता है । सोशल मीडिया की ही देन है कि जमशेदपुर की 17 वर्षीय शक्ति शाण्डिल्य उर्फ खुशी तिवारी को भोजपुरी इंडस्ट्री में जाने का मौका मिला । खुशी तिवारी ने लोक आलोक न्यूज से बातचीत के दौरान बताया कि कार्मेल जूनियर कॉलेज से स्कूलिंग करने के बाद अभी जमशेदपुर से ही +2 की पढ़ाई कर रही है। लेकिन पिछले तकरीबन डेढ़ साल से इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने की शुरुआत की । शुरुआत में फॉलोवर्स भी काफी कम थे । लेकिन अब फॉलोवर्स लाखों में है। वैसे अभी तक खुशी तिवारी का दो एलबम की शूटिंग हो चुकी है। जिसमे से एक रिलीज भी हो गया है।इस एलबम में स्वर नीलकमल सिंह का है जो कि भोजपुरी के सूपस्टार है । एलबम का नाम “माई शेरवाली हई” है । इसमें खुशी तिवारी लीड रोल में है। बातचीत के दौरान जब पूछा गया कि भोजपुरी में इतनी अश्लीलता है उसके बावजूद आखिर इसे ही क्यों चुना ? इसका जवाब देते हुए खुशी तिवारी ने कहा कि भोजपुरी एक ऐसी भाषा है जिससे रस टपकता है जरूरत है उसे समझने की । अगर हम भोजपुरी की मिठास को पहचानना चाहते है तो एक बार गाँव में रहने वालों से मिले जिसके आवाज में मिठास रहता है। वैसे अब तक के हिसाब से खुशी ने अपना करियर भोजपुरी इंडस्ट्री में ही बनाने का ठान लिया है।

Advertisements

खुशी मूल रूप से बिहार की रहने वाली है लेकिन पिता जमशेदपुर में ही कार्यरत थे। बचपन में ही पिता का साया हटने के बाद भी माँ हार नहीं मानी और घर को संभालते हुए पालन पोषण की। साहित्य और शिक्षा से जुडे परिवार का असर खुशी में भी देखने को मिलता है ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed