जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के इग्नू बीएड प्रोग्राम का कार्यशाला आयोजित
जमशेदपुर:- जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी के इग्नू बीएड प्रोग्राम के कार्यशाला के प्रथम सत्र में शिक्षार्थियों ने वाद्य-यंत्र संग प्रार्थना सभा आयोजित किए। कार्यक्रम कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा ने भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति सजग करते हुए शिक्षा शास्त्रियों के योगदान को रेखांकित किया।
प्रथम एवं द्वितीय सत्र के संसाधन सेवी डॉ सुचिता भुइयां ने गतिविधि शिक्षित समूह आयोजित कर पाठ योजना निर्माण करवाया एवं शिक्षक कक्षा कक्ष में पाठ्यचर्या के दौरान बोधगम्य प्रश्नों को पढ़कर विवेचनात्मक चिंतन विकसित करने की विस्तारपूर्ण व्याख्या की विभिन्न डिजिटल संसाधन की उपयोग की तकनीक से जागरूक किया ।शैक्षिक वीडियो, ऑडियो, चित्र, दस्तावेज आदि।
तृतीय एवं चर्तुथ सत्र में कक्षा कक्ष आंकलन के लिए संकल्पनात्मक मानचित्र सॉफ्टवेयर का उपयोग कैसे किया जाए। इस विषय पर संसाधन सेवी सुश्री सोनी कुमारी ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन प्रस्तुतीकरण दिया एवं द्वितीय सत्र में उनके प्रश्नों का निराकरण करवाया।
विभिन्न राज्यों के प्रतिनिधि छात्र सत्र समाप्त से पूर्व इग्नू बीएड के जमशेदपुर वीमेंस यूनिवर्सिटी की माननीय कुलपति डॉ अंजिला गुप्ता से भेंटकर अपनी कार्यशाला के संपूर्ण गतिविधि की जानकारी दी । माननीय कुलपति महोदया प्रशिक्षुओं से मिलकर अत्यंत हर्षित हुई एवं इग्नू के सभी कोर्स को विशिष्टता की चर्चा की तत्पश्चात कुलसचिव श्री राजेन्द्र जायसवाल से भी भेंट की प्रशिक्षुओं का नेतृत्व कर रही थी इग्नू बीएड प्रोग्राम की कोऑर्डिनेटर डॉ त्रिपुरा झा । सत्र को सफल बनाने में नेहा मिंज, डॉ़ त्रिपुरा झा, प्रभाकर राव, उपेंद्र शर्मा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राष्ट्रगान के संग कार्यशाला के दसवें दिन के सत्र का समापन हुआ ।