जमशेदपुर समर ट्रेड फेयर 2025 का 19 अप्रैल से होगा भव्य शुरुआत, बिष्टुपुर गोपाल मैदान में लगेंगे 250 स्टॉल…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:शहरवासियों के लिए खुशखबरी है। लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर से बिष्टुपुर के गोपाल मैदान में 11 दिवसीय ‘जमशेदपुर समर ट्रेड फेयर 2025’ का आयोजन 19 अप्रैल से होने जा रहा है। इसकी जानकारी आयोजकों द्वारा आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी गई।


इस बार का कंज्यूमर एक्सपो बेहद खास होगा, जिसमें देशभर के विभिन्न राज्यों के साथ-साथ स्थानीय व्यवसायियों द्वारा 250 स्टॉल लगाए जाएंगे। इन स्टॉल्स में छोटे-बड़े हर तरह के उद्यमियों को शामिल किया जाएगा, ताकि हर वर्ग के लोगों की जरूरतों को किफायती दामों पर पूरा किया जा सके।
आकर्षण का केंद्र होंगे विभिन्न स्टॉल और बच्चों के लिए झूले
मेले में बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, महिलाओं-पुरुषों की उपयोगी वस्तुएं, स्वादिष्ट खाद्य सामग्री, रियल एस्टेट, एजुकेशन, फर्नीचर, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स, गिफ्ट आइटम्स व लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम चीजें उपलब्ध होंगी।
गर्मी को ध्यान में रखते हुए मेला हर दिन दोपहर 3 बजे से रात 9:30 बजे तक संचालित किया जाएगा।
स्टॉल बुकिंग के लिए संपर्क करें
मेला में स्टॉल लगाने के इच्छुक व्यापारी 7004041958 पर संपर्क कर सकते हैं।
मुख्य आयोजक और विशिष्ट अतिथि रहे मौजूद
इस आयोजन के मुख्य आयोजकों में संतोष गुप्ता, प्रमोद भाई, मनोज सिंह, श्रीकांत सिंह एवं कायजन एसोसिएट्स के संचालक आमोद मिश्रा शामिल हैं। इस अवसर पर समाजसेवी बीबी सिंह, स्वदेशी केंद्र के अशोक, आकाश यादव, महबूब, कैफ़ी, सत्या प्रामाणिक, दीपशिखा और रिशु सिंह जैसी हस्तियां भी उपस्थित रहीं।
