नशेड़ी गैंग को जमशेदपुर पुलिस ने दिया ‘रिटर्न गिफ्ट’

0
Advertisements

जमशेदपुर : नए एसएसपी प्रभात कुमार द्वारा पदभार ग्रहण करने के कुछ घंटो बाद ही नशेड़ी गैंग ने बिष्टुपुर के धातकीडीह में फायरिंग कर उन्हें ‘सलामी’ दी थी. गैंग के सरगना सलमान ने बी ब्लॉक लाइन नंबर 8 निवासी कांग्रेस नेता इकबाल पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की थी. इसी का ‘रिटर्न गिफ्ट’ देते हुए एसएसपी ने सलमान द्वारा धातकीडीह में किए गए अतिक्रमण पर बुल्डोडर चलवा दिया. एसएसपी प्रभात कुमार के निर्देश पर धातकीडीह में सलमान द्वारा अतिक्रमण कर चलाए जा रहे मुर्गी दुकान के अलावा अन्य दुकानों पर बुल्डोजर चलवाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया. वहीं फायरिंग के मामले में पुलिस ने कुछ नामजद आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया है. पुलिस जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लेगी. बता दे कि बीते दिनों नशेड़ी गैंग के सरगना सलमान ने वर्चस्व को लेकर कांग्रेस नेता पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी थी. मौके से पुलिस ने तीन खोखा बरामद किया था. इस मालमे में पुलिस ने इकबाल के बयान पर 14 लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : संतमत सत्संग का 33वां जिला वार्षिक अधिवेशन 15-16 जनवरी को

Thanks for your Feedback!

You may have missed