जमशेदपुर: औद्योगिक कार्यों में आंखों की सुरक्षा जरूरी, विशेषज्ञों ने दिए अहम सुझाव…



लोक आलोक डेस्क/जमशेदपुर :जमशेदपुर के साकची स्थित एक होटल में जमशेदपुर ऑप्थल्मोलॉजिकल सोसाइटी द्वारा आयोजित सेमिनार में नेत्र रोग विशेषज्ञों ने आंखों की सुरक्षा पर जोर दिया। विशेषज्ञों ने बताया कि जमशेदपुर एक औद्योगिक शहर है, जहां वेल्डिंग और मेटल कटिंग जैसे कार्यों के दौरान आंखों में लोहे की बाबरी (छोटे धातु कण) या अन्य फॉरेन बॉडी जाने की घटनाएं आम हैं।

नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि ओपीडी में प्रतिदिन चार से पांच ऐसे मरीज आते हैं, जिनकी आंखों में धातु के कण चले जाते हैं। इनमें से अधिकतर मरीज अगले दिन ठीक हो जाते हैं, लेकिन कुछ मामलों में ज्यादा समय भी लग सकता है। उन्होंने सुझाव दिया कि वेल्डिंग या अन्य औद्योगिक कार्यों के दौरान प्रोटेक्टिव चश्मा पहनना जरूरी है। यदि किसी व्यक्ति की आंखों में कोई फॉरेन बॉडी चली जाए, तो उसे तुरंत नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेना चाहिए।
सेमिनार में उपस्थित अन्य विशेषज्ञों ने भी आंखों से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। डॉ. आनंद सुश्रुत ने बताया कि मोबाइल और कंप्यूटर का अत्यधिक उपयोग आंखों को ड्राई बना सकता है, जिससे कई समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इस समस्या से बचने के लिए लोगों को अपनी जीवनशैली में सुधार करना आवश्यक है। वहीं, डॉ. प्रदीप्ता कुंडू ने ‘ड्राई आई’ के उपचार के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
कार्यक्रम में डॉ. विभूति भूषण, डॉ. आशा रानी प्रसाद, डॉ. नीतेश सिंह, डॉ. रेणु पांडे, डॉ. अमिता कुंडू समेत कई अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
