जमशेदपुर : आदित्यपुर नदी किनारे से शव बरामद
Advertisements
जमशेदपुर: शहर की बिष्टूपुर पुलिस ने आज सुबह सुवर्णरेखा नदी किनारे से एक अधेड़ व्यक्ति (51) का शव बरामद किया है. घटना की जानकारी बिष्टूपुर पुलिस को तड़के मोबाइल पर मिली थी. इसके बाद पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची थी और शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएम मेडिकल कॉलेज भेज दिया है. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कुछ लोग स्वर्णरेखा नदी किनारे शौच के लिए गए हुए थे. इस बीच ही लोगों ने झाड़ियों के बीच शव देखा. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी. समाचार लिखा जेने तक शव की पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही पता चल सकेगा कि अधेड़ की मौत कैसे हुई है.
Advertisements