जमशेदपुर : आर्मी लेफ्टिनेंट कर्नल का ढोल-नगाड़ों के साथ हुआ स्वागत, रिटायरमेंट के बाद घर लौटे सेना अधिकारी….
जमशेदपुर : रांची के दीपाटोली न्यूनगर मुहल्ला शनिवार को ढोल-नगाड़ों से गूंज उठा. यह मौका था इलाके में रहने वाले आर्मी लेफ्टिनेंट निर्मल कुमार सिंह के रिटायरमेंट के बाद घर लौटने का. निर्मल कुमार ने 30 वर्षों तक सेना के सिपाही के रूप में देश की सेवा की. निर्मल का न केवल उनके परिवार वालों ने बल्कि पूरे मोहल्ले के लोगों ने भव्य स्वागत किया.
सबसे पहले सुबह-सुबह मोहल्ले के 20-25 लोग उन्हें रांची स्टेशन पहुंचाने आये. निर्मल एलेप्पी एक्सप्रेस से रांची आये. मोहल्ले के लोगों ने स्टेशन पर उनका फूलमालाओं से स्वागत किया और घर ले गए. परिवार के साथ मोहल्ले के लोग भी स्टेशन रिसीव करने पहुंचे.
जहां उनके स्वागत के लिए मोहल्ले की महिलाएं और युवा पहले से ही ढोल-नगाड़े और फूलों के गुलदस्ते लेकर खड़े थे. स्वागत करने वालों में निर्मल की पत्नी और उनके तीन बच्चे भी शामिल थे. बेटी और छोटा बेटा आईटी कंपनी दिल्ली में कार्यरत हैं. बड़ा बेटा आर्मी ऑफिसर बनने की तैयारी कर रहा है. लेफ्टिनेंट निर्मल की बेटी दीक्षा ने बताया कि उनके पिता सेना में देश की सेवा करने के बाद सेवानिवृत्त हुए हैं. ये हमारे लिए गर्व की बात है.