साकची में जैम स्ट्रीट का आयोजन, शहरवासियों ने की मस्ती

0
Advertisements

जमशेदपुर : जमशेदपुर के साकची में रविवार को जैम स्ट्रीट का आयोजन हुआ. इसमें मौज-मस्ती के दीवानों का हुजूम रहा. हम पुरानी किताब दुकान गोल चक्कर की तरफ से जैम स्ट्रीट में दाखिल हुए तो सबसे पहले घुड़सवारी के दर्शन किए. घुड़सवार घोड़े दौड़ा रहे थे. घुड़सवारी के लिए सड़क पर ही छोटा बाड़ा बनाया गया था उसके आगे आर्केस्ट्रा था. यहां युवाओं की भीड़ अधिक थी. आर्केस्ट्रा की धुन पर थिरकते युवा फुल मस्ती कर रहे थे. इसके आगे खाने-पीने के स्टाल थे. जहां केक, मोमोज, पिज़्ज़ा और सैंडविच लेकर सुबह-सुबह अपना टेस्ट बदलने वालों की लाइन लगी थी. इसके बाद विभिन्न प्रकार के खेल का आनंद उठाने वाले लोगों का हुजूम था.

Advertisements

कोई स्केटिंग कर रहा था तो कोई फुटबॉल खेलने में मस्त था। जैम स्ट्रीट घूमने आए युवा मुक्केबाजी का भी मजा ले रहे थे. कई जोड़े एक दूसरे पर मुक्के चला रहे थे. रस्सी पर चलना और दीवारों पर चढ़ने जैसे खेल का लुत्फ लेने के लिए बच्चों की लाइन लगी थी. यहां पेंटिंग प्रतियोगिता भी चल रही थी। इसमें बहुत से बच्चे अपनी कला को आर्ट शीट पर उकेर रहे थेब्लड शुगर और बीपी चेक करने का स्टाल रोटरेक्ट क्लब ने लगाया था. यहां भी लंबी लाइन थी. कुछ लोग स्टाल लगाकर योगा कर रहे थे तो कुछ अपनी एक्यूप्रेशर तकनीक से लोगों के बदन दर्द को दूर करने में मशगूल थे. सुबह 6:00 बजे से शुरू हुआ जैम स्ट्रीट का आयोजन ढाई घंटे बाद 8:30 बजे खत्म हो गया. जैम स्ट्रीट का आयोजन टाटा स्टील यूटिलिटीज इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज लिमिटेड की तरफ से किया गया था. साकची और आसपास से आए लोगों ने इसका भरपूर लुत्फ उठाया.

Thanks for your Feedback!

You may have missed