जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने किया पहला मतदान
Advertisements
जगन्नाथपुर:जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु ने जगन्नाथपुर प्रखंड के बूथ संख्या 126 के लालिसिरिंग के में अपना मतदान किया विधायक सोनाराम सिंह को बुक संख्या 126 का पहले मतदाता रहे। 126 बूथ संख्या के प्रथम मतदाता होने के उपलक्ष में विधायक सोनाराम सिंकु को सर्टिफिकेट दी गई। विधायक सोनाराम सिंकु ने मतदान के पश्चात सभी लोगों से मतदान करने कि तथा मतदान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील किया।
Advertisements