जादूगोड़ा पुलिस ने बागबेड़ा में लगाया इस्तेहार

Advertisements

Advertisements

जमशेदपुर : जादूगोड़ा पुलिस टीम ने रविवार की दोपहर बागबेड़ा कॉलोनी में आकर 3 अप्रैल 2022 को दर्ज किये गये आर्म्स एक्ट के मामले में इस्तेहार लगाया. आरोपी अमन कुमार उर्फ गौरी के बागबेड़ा कॉलोनी रोड नंबर 2 आवास का रहनेवाला है. रविवार को भी वह फरार ही था. इस काम को लिये जादूगोड़ा पुलिस दल-बल के साथ पहुंची थी. घटना नरवा पुल के पास घटी थी. आरोपी ने फायरिंग कर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया था.
Advertisements

Advertisements

कोर्ट के आदेश का किया तमिला
कोर्ट के आदेश पर ढोल बजाकर इस्तेहार चस्पा करने का तमिला किया गया. इस दौरान वहां के लोगों को भी इसकी जानकारी दी गयी. साथ ही वीडियो रिर्काडिंग भी की गयी. आरोपी के आवास के अलावा बागबेड़ा चौक पर भी इस्तेहार चस्पा किया गया.
