कोल्हान समेत कई जिले में अगले कुछ घंटों में हो सकती है बारिश
रांची : मौसम विभाग की ओर से आम लोगों को सूचना देते हुये कहा गया है कि मंगलवार की शाम बजे तक कोल्हान समेत कई जिले में झमा-झम बारिश हो सकती है. इसमें कोल्हान के पूर्वी सिंहभूंम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां, खूंटी, सिमडेगा आदि जिले में बारिश होने के संकेत दिये गये हैं. बारिश होने के साथ-साथ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवायें चलने का भी पूर्वानुमान रांची मौसम विभाग की ओर से लगाया गया है. साथ ही आम लोगों और किसानों को भी सतर्क किया गया है.
दिन के एक बजे से ही बदला हुआ है मौसम
मौसम विभाग की ओर से बारिश होने की आशंका व्यक्त करने के साथ ही मौसम का मिजाज मंगलवार को दिन के एक बजे से ही बदला हुआ है. इस बीच किसी-किसी इलाके में बूंदा-बांदी भी हुई है, लेकिन समाचार लिखे जाने तक झमा-झम बारिश नहीं हुई है.
जमशेदपुर का बढ़ा हुआ है पारा
पूरे राज्यभर की बात करें तो मंगलवार को जमशेदपुर का पारा सबसे ज्यादा बढ़ा हुआ है. मंगलवार की सुबह 10 बजे तक मौसम विभाग की ओर से अधिकतम तापमान 43 डिग्री मापा गया है. 15 से 18 जून के बीच मॉनसून प्रवेश करने की सूचना पहले ही भारत मौसम विभाग की ओर से दी जा चुकी है. अब लोग बारिश होने की प्रतीक्षा में बैठे हुये हैं.