‘अब और श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा, स्थगित करें यात्रा’, खुलते ही खचाखच भरा यमुनोत्री धाम, पुलिस को करनी पड़ी अपील…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू हो गई है. यात्रा की शुरुआत के साथ ही तीर्थ स्थलों पर भारी भीड़ उमड़ रही है.यमुनोत्री का एक वीडियो शनिवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद धामी सरकार की तैयारियों को लेकर सवाल उठने लगे.

Advertisements
Advertisements

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने के साथ उत्तराखंड के सभी चार धामों- केदारनाथ, यमुनोत्री और गंगोत्री की यात्रा शुरू हो गई है. पहले ही दिन केदारनाथ में रिकॉर्ड संख्या में 32 हजार श्रद्धालु पहुंचे. इस बीच यात्रा के पहले दिन यमुनोत्री जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल भी हुआ जिसमें पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भीड़ खचाखच भरी हुई दिखाई दे रही है. वीडियो के सामने आने के बाद ही राज्य सरकारी की तैयारियों को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे. हालांकि शनिवार को ही पुलिस प्रशासन ने सफाई देते हुए कहा कि वहां हालात सामान्य हैं और अब भीड़ नहीं है.

उत्तरकाशी पुलिस का पोस्ट

इन सबके बीच रविवार सुबह उत्तरकाशी पुलिस ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, ‘आज श्री यमुनोत्री धाम पर क्षमता के अनुसार पर्याप्त श्रद्धालु यात्रा के लिये पहुंच चुके हैं. अब और अधिक श्रद्धालुओं को भेजना जोखिम भरा है. जो भी श्रद्धालु आज यमुनोत्री यात्रा पर आने जा रहे हैं, उनसे विनम्र अपील है कि आज यमुनोत्री जी की यात्रा स्थगित करें.’

Thanks for your Feedback!

You may have missed