Israel Vs Iran: ईरान के पास ग्राउंड फोर्स ज्यादा तो इजरायल के पास टेक्नोलॉजी और हथियार… सीधी जंग हुई तो कौन पड़ेगा भारी…
लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :-Iran के हमलों के जवाब में Israel ने भी काउंटरस्ट्राइक कर दिया है. हमले ईरान के न्यूक्लियर साइट्स वाले शहरों पर किए गए. इसके लिए इजरायल ने क्रूज और बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. अगर इनकी जंग होती है तो क्या स्थिति होगी.. क्या इजरायल के आगे टिक पाएगा ईरान..
सैनिकों के मामले में ईरान ज्यादा ताकतवर है. जबकि, इजरायल की टेक्नोलॉजी बेहतर है. ईरान के पास मिसाइलों बहुत ज्यादा हैं, लेकिन इजरायल के पास शानदार रक्षा कवच है. मिलिट्री ताकत की बात करें तो दुनिया के 145 देशों की ग्लोबल रैंकिंग में ईरान 14वें और इजरायल 17वें पोजिशन पर है.
ईरान के पास कुल सैनिक ज्यादा, इजरायल के पास कम
ईरान के पास कुल 11.80 लाख सैनिक हैं. वहीं इजरायल के पास 6.70 लाख. ईरान के पास एक्टिव सैनिक 6.10 लाख हैं. इजरायल के पास 1.70 लाख. ईरान के पास रिजर्व सैन्य बल 3.50 लाख और इजरायल के पास 4.65 लाख. इस मामले में इजरायल ईरान से थोड़ा आगे है. लेकिन ईरान के पास सैनिक ज्यादा हैं.
ईरान के पास 2.20 लाख पैरा-मिलिट्री है, जबकि इजरायल के पास मात्र 35 हजार सैनिक. ईरान के पास कुल 42 हजार वायुसैनिक हैं. इजरायल के पास 89 हजार. अगर थल सैनिकों की बात करें तो ईरान के पास 3.50 लाख तो इजरायल के पास 5.26 लाख. यहां भी इजरायल ईरान से आगे है. ईरान के पास कुल 18,500 नौसैनिक हैं, जबकि इजरायल के पास 19,500.