खूब जमती है ईशा अंबानी की उनकी भाभियों के साथ..बताया अपना रिश्ता…

0
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- अंबानी परिवार आए दिन किसी न किसी वजह से चर्चा में छाया रहता है। बात चाहें उनके बिजनेस वेंचर की हो या फिर बेशुमार दौलत की, अंबानी फैमिली हमेशा खबरों में बनी रहती है। इस वक्त अंबानी परिवार अपने घर के छोटे और लाडले बेटे अनंत अंबानी की शादी को लेकर खबरों में बना हुआ है। अनंत जल्द ही राधिका संग शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। इसी बीच शादी से पहले उनकी बहन ईशा ने अपने होने वाली भाभी संग अपने रिश्ते को लेकर खउलकर बातचीत की है, इसके अलावा उन्होंने अपनी बड़ी भाभी श्लोका संग भी अपने बॉन्ड का खुलासा किया है।

Advertisements

राधिका संग ऐसा है ईशा का रिश्ता

‘वोग’ ने इंटरव्यू के दौरान जब ईशा से पूछा कि -‘क्या राधिका मर्चेंट के उनके परिवार में शामिल होने से उनके इक्वेशन पर कोई असर पड़ेगा, तो ईशा ने बड़ी ही खूबसूरती से इसका जवाब देते हुए कहा कि- ‘उनकी मां नीता और भाभी श्लोका व राधिका उनकी सबसे करीबी विश्वासपात्र हैं।’ इसके आगे भाभी राधिका की तारीफ करते हुए ईशा ने कहा कि ‘वह उन्हें मां की नजर से देखती हैं।’ उन्होंने कहा कि- ‘अनंत हमेशा से ही मेरे जीवन में एक बच्चे की तरह रहे हैं, जिन्हें मैं बहुत प्यार करती हूं। मैं राधिका को मां की नजर से देखती हूं। मेरी मां, श्लोका और राधिका मेरी सबसे करीबी विश्वासपात्र व मेरी पहली दोस्त हैं।’

श्लोका हैं ईशा की बेस्ट फ्रेंड

वहीं बड़ी भाभी श्लोका के साथ अपनी बॉन्डिंग के बारे में बात करते हुए ईशा ने कहा कि, ‘मैं बहुत लकी थी कि जिससे मेरे भाई आकाश ने शादी करने का फैसला किया, वह मेरी सबसे अच्छी दोस्त श्लोका थीं। फिर जैसे-जैसे हम बड़े हुए, श्लोका मेरी बहन की तरह बन गईं। अभी भी हम लंदन में एक ही घर में रह रहे हैं। हम दोनों अक्सर मजाक में एक-दूसरे को यह कहते हैं कि हम दोनों एक-दूसरे से शादी कर चुके हैं, क्योंकि इस वक्त आकाश और आनंद दोनों मुंबई में हैं और हम यहां बच्चों के साथ हैं।’

ईशा के बारे में

बता दें कि ईशा अंबानी ने आनंद पिरामल से साल 2018 में शादी की थी। दोनों की शादी एंटीलिया में बड़े ही भव्य अंदाज में हुई थी। मुकेश अंबानी ने बेटी की शादी में करोड़ों खर्च किए थे, जिसकी चर्चा आज तक होती है। वहीं शादी के 4 साल बाद ईशा ने 2022 में जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। उनकी बेटी का नाम आदिया और बेटे का नाम कृष्णा है। हालांकि दो बच्चों की मां होने के बाद भी ईशा ने खुद को काफी मेनटेन कर के रखा हुआ है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed