IRCTC:पुणे-भागलपुर स्पेशल ट्रेन के परिचालन को मिली हरी झंडी, जानें रूट की जानकारी और टाइम टेबल

Advertisements

भागलपुर:-रेलवे बोर्ड ने सेंट्रल रेलवे द्वारा पुणे से भागलपुर के बीच पूर्णरूपेण आरक्षित स्पेशल ट्रेन चलाने को हरी झंडी दे दी है. मई के अंत में यह ट्रेन मात्र दो ट्रिप चलेगी. बताया गया कि 01335 अप पुणे-भागलपुर सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन और 01336 डाउन भागलपुर-पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस जमालपुर होकर दो ट्रिप चलेगी. 01335 अप पुणे भागलपुर सुपर फास्ट रविवार 23 मई व 30 मई को पुणे से भागलपुर के लिए रवाना होगी. जबकि 01336 डाउन भागलपुर पुणे सुपरफास्ट एक्सप्रेस मंगलवार 25 मई व 01 जून को भागलपुर से पुणे के लिए रवाना होगी. इस दौरान यह ट्रेन 17 रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी.

Advertisements

जानकारी में बताया गया है कि यह ट्रेन रविवार को पुणे से सुबह 10:00 रवाना होगी और 11:10 बजे दुंद क्रोड लाइन, 12:37 बजे अहमदनगर, 16:40 बजे मनमाड जंक्शन, 19:30 बजे भुसावल जंक्शन व रात 12:40 बजे इटारसी जंक्शन पहुंचेगी. जहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन प्रातः 4:40 बजे जबलपुर व प्रातः 8:10 बजे सतना पहुंचेगी. 14:53 बजे अपराह्न में यह ट्रेन न्यू वेस्ट केबिन क्रॉस करेगी और अपराह्न 15:40 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और 16:15 बजे सासाराम पहुंचेगी. वहां से रवाना होने के बाद यह ट्रेन संध्या 18:20 बजे गया रात 22:40 बजे किऊल और मध्य रात्रि 23:40 बजे जमालपुर पहुंचेगी. जमालपुर से रवाना होने के बाद यह ट्रेन मध्य रात्रि 1:45 बजे भागलपुर पहुंच जाएगी.

 

You may have missed