जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में ‘नैक : ए रिवाइज्ड अस्क्रेडिटेशन फ्रेमवर्क’ विषय पर IQAC के द्वारा कार्यशाला का आयोजन
जमशेदपुर : जमशेदपुर वर्कर्स कॉलेज में आज ‘नैक : ए रिवाइज्ड अस्क्रेडिटेशन फ्रेमवर्क’ विषय पर IQAC के द्वारा एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला के रिसोर्स पर्सन कोल्हान विश्वविद्यालय के पूर्व वित्त अधिकारी, वरिष्ठ शिक्षक डॉ. प्रभात कुमार पाणी थे। उन्होंने पीपीटी के माध्यम से NAAC की ग्रेडिंग तथा ग्रेडिंग की पद्धति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने NAAC के सेवन क्राइटेरिया के अनुभागों की जानकारी देते हुए उनके वेटेज और उसके अनुसार दिए जाने वाले अंकों के बारे में बताया।उन्होंने बताया कि सेवन क्राइटेरिया के अंतर्गत टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्यूएशन, कैरीकुलम एस्पेक्ट, टीचिंग लर्निंग एंड इवेल्यूएशन, रिसर्च इनोवेशन एंड एक्सटेंशन, इन्फ्रास्ट्रक्चर एंड लर्निंग रिसोर्सेज, स्टूडेंट्स सपोर्ट एंड प्रोग्रेशन तथा इंस्टीट्यूशन वैल्यू एंड बेस्ट प्रैक्टिसआते हैं। इन सभी के अंतर्गत बत्तीस की-इंडिकेटर है जिन्हे 96 मैट्रिक्स में बांटा गया है। 96 मैट्रिक्स दो प्रकार के है क्वांटिटेटिव और क्वालिटेटिव। इन सभी के अलग अलग हिस्सों पर अलग अलग वेटेज निश्चित हैं और उन वेटेज पर अंक प्रदान किए जाते हैं। इन्हीं अंकों के आधार पर NAAC द्वारा किसी महाविद्यालय अथवा विश्वविद्यालय को ग्रेड प्रदान किया जाता है।
इस कार्यशाला को संबोधित करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यप्रिय महालिक ने कहा कि महाविद्यालय अभी NAAC के तीसरे चक्र में प्रवेश कर चुका है ऐसे में इस कार्यशाला की उपयोगिता बढ़ गई है। इस कार्यशाला से प्राप्त जानकारी से NAAC की तैयारियों को गति मिलेगी और NAAC द्वारा अच्छे ग्रेड प्राप्त करने में सहायता मिलेगी। कार्यशाला का संचालन आई क्यू ए सी की कॉर्डिनेटर प्रो कुमारी प्रियंका ने किया, तथा धन्यवाद ज्ञापन नैक प्रिपरेटरी समिति के कॉर्डिनेटर डॉ अनिल चंद्र पाठक ने दिया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षाकेत्तर कर्मी उपस्थित थे।