IPL 2025: RCB ने तोड़ा 10 साल का इंतज़ार, Wankhede में Mumbai Indians को हराकर रचा इतिहास…



लोक आलोक सेंट्रल डेस्क:IPL 2025 में Royal Challengers Bengaluru (RCB) ने एक ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। Wankhede Stadium में Mumbai Indians (MI) को 12 रन से हराकर RCB ने 10 साल का सूखा खत्म किया। इस मैदान पर आखिरी बार RCB ने MI को 2015 में हराया था।


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए RCB ने 221/5 रन बनाए। Virat Kohli ने 42 गेंदों में 67 रन की शानदार पारी खेली, जिसके बाद Rajat Patidar और Jitesh Sharma ने तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी कर टीम को मज़बूत स्कोर तक पहुँचाया।
MI की शुरुआत धीमी रही, लेकिन Hardik Pandya और Tilak Varma ने मुकाबले में जान डाल दी। आखिरी 8 ओवरों में जीत के लिए 123 रन चाहिए थे, जिसे दोनों बल्लेबाज़ों ने तेज़ रन बनाकर आसान बनाने की कोशिश की। मगर 18वें ओवर में Bhuvneshwar Kumar ने Tilak को आउट किया और अगले ओवर में Josh Hazlewood ने Hardik को पवेलियन भेजकर RCB की वापसी कराई।
अंतिम ओवर में MI को 19 रन चाहिए थे, लेकिन Krunal Pandya ने कमाल कर दिया—तीन विकेट चटकाकर (Mitchell Santner, Deepak Chahar, Naman Dhir) RCB को शानदार जीत दिलाई।
यह RCB की सीज़न की चौथे मैच में तीसरी जीत है और टीम शानदार फॉर्म में नज़र आ रही है।
