आईपीएल 2022-आज शुरू होगा लीग टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा धमाल ,दो दिग्गज कप्तान…अब बस खिलाड़ी
स्पोर्ट्स:- इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 10 टीम के साथ स्वदेश में अपना रंग बिखेरने के लिये तैयार है जिसका पहला मैच आज 2021 के चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) और उप विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के बीच खेला जाएगा। इस साल नए प्रायोजन के रूप में टाटा के साथ यह टूर्नामेंट न केवल और अधिक पैसे वाला बना है, बल्कि दो नयी टीमों के आने से इसकी भव्यता और बढ़ गयी है.साथ ही बताते चले चले की दो नयी टीम के जुड़ने से कुल मैचों की संख्या 60 से बढ़कर 74 हो गयी है जिससे यह टूर्नामेंट दो महीने से भी अधिक समय तक चलेगा। सभी टीम हालांकि लीग चरण में 14 मैच ही खेलेंगी.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) में सभी निगाहें विराट कोहली पर टिकी रहेंगी जिन्होंने कप्तानी छोड़ दी है। लंबे समय तक सीएसके से जुड़े रहे फाफ डु प्लेसी को आरसीबी की कप्तानी सौंपी गयी है। देखना होगा कि उनकी अगुवाई में टीम का भाग्य पलटता है या नहीं। दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी का आईपीएल में यह आखिरी सत्र हो सकता है। उन्होंने पहले मैच से पूर्व कप्तानी छोड़कर रविंद्र जडेजा को कमान सौंप दी है। जडेजा पर सभी की निगाह रहेगी क्योंकि उन्हें उस टीम की कमान संभालनी है जिसका 2008 से ही धोनी नेतृत्व कर रहे हैं जो चार बार की चैंपियन है।