दुर्गापूजा में इंटरनेट मीडिया व बाइकर्स गैंग पर रहेगी विशेष नजर : उपायुक्त

0
Advertisements

जमशेदपुर: जिला सभागार में उपायुक्त विजया जाधव ने बुधवार को बैठक बुलाई, जिसमें दुर्गा पूजा को लेकर प्रशासनिक तैयारियों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि पूजा के दौरान वाट्सएप, फेसबुक आदि इंटरनेट मीडिया और बाइकर्स गैंग पर विशेष नजर रखें। अफवाह फैलाने और किसी संप्रदाय-समुदाय को ठेस पहुंचाने वाले मैसेज पर त्वरित कार्रवाई करें।

Advertisements

डीसी ने दिए कई निर्देश

इससे पहले उपायुक्त ने कहा कि ऐसे पूजा पंडाल जो बिजली के पोल के बेहद करीब हैं, उनका ध्यान रखा जाए। पंडालों के आसपास ज्वलनशील पदार्थ को लेकर सतर्कता बरतें, जब हवन हो तो विशेष ध्यान रखें, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति उत्पन्न ना हो। पंडालों में बिजली के उपकरण लगाए जाने को लेकर बिजली विभाग से एप्रूवल लेने को कहा।

उपायुक्त ने कहा कि विसर्जन स्थल पर साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था हो, सुरक्षा की दृष्टि से विसर्जन स्थल पर गोताखोर, लाइफ जैकेट, रस्सी आदि का इंतजाम रखा जाए। सभी पूजा पंडालों का निरीक्षण करें। जितने भी विसर्जन घाट-तालाब हैं, उन सभी की साफ-सफाई कराएं। पूजा पंडालों में इस बात का ध्यान रखें कि ध्वनि प्रदूषण न हो, नियमानुसार लाउडस्पीकर और डीजे का इस्तेमाल हो, आपत्तिजनक संगीत ना बजे ।

गैर लाइसेंसी पंडालों में भी सुरक्षा के निर्देश

उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी से लाइसेंसी-गैर लाइसेंसी पंडालों और संवेदनशील पंडालों की जानकारी लेते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने को कहा। उपायुक्त ने विद्युत, पेयजल, स्ट्रीट लाइट, हाई मास्ट लाइट आदि को दुरुस्त करने तथा विसर्जन जुलूस में रूट चार्ट का अनुपालन करने के निर्देश दिए। इसके अलावा मूर्ति विसर्जन में भी निर्धारित समय का विशेष ध्यान देने को कहा।

See also  बागबेड़ा में मंदिर से दानपेटी की चोरी के बाद दूसरे दिन किराना दुकान को बनाया निशाना

पूजा के दौरान ट्रैफिक कंट्रोल पर भी चर्चा की गई। सभी पूजा कमेटियों से प्रतिनियुक्त वोलंटियर की सूची प्राप्त करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि जिलास्तरीय कंट्रोल रूम, घाटशिला अनमुमंडल का कंट्रोल रूम तथा नगर निकायों के वार रूम में प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई करें, ताकि विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न नहीं हो। वीडियोग्राफी, ड्रोन व सीसीटीवी कैमरा के निगरानी को लेकर भी जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed