कुमारडूबि क्लस्टर की ओर से पारुलिया पंचायत भवन में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

Advertisements
Advertisements

बहरागोड़ा :- बहरागोड़ा प्रखंड के पारुलिया पंचायत भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कुमारडूबि क्लस्टर की ओर से धूमधाम के साथ मनाई गई।इस अवसर पर मुख्य अतिथि संशद विद्दुत बरण माहातो व विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला अध्यक्ष सरोज महापात्रा उपस्थित थे।कार्यक्रम की शुरुआत मदर टेरेसा व डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्प गुश्च अर्पित कर के हुआ।इस अबसर पर संशद श्री माहातो ने कहा हम सबके जीवन में महिला की भूमिका में मां, बहन, बेटी, बहू होती है, जिनके बिना हम अधूरे होते है. स्त्री है, तो संसार है.इस अबसर पर पंचायत समिति सदस्य संध्या रानी मंगल को बेहतरीन पंचायत समिति सदस्य के रूप में, बेहतरीन ग्राम संगठन अपर्णा दत्त, बेहतरीन महिला समूह राधा कृष्ण महिला समुह,पी आर पी सबिता देवी, सीसी उत्तम श्रीवास्तव,बैंक सखी बानिश्रि माइटी को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।मौके पर संकुल संसाधन के अध्यक्ष रीता डागुआ,सचिब सोनाली सिंह, कोषाध्यक्ष असा लाता मुंडा,मुखिया सुधीर सिंह,चुनु महाली,नील रतन सीट आदि उपस्थित थे।उसके बाद संशद श्री माहातो ने बड़ाकुलिया गॉव जा कर चार दिवशीय हरि नाम संकीर्तन में शामिल हुए।

Advertisements
See also  सोनारी उपकार संघ परिसर में संरक्षक सुधीर कुमार पप्पू के नेतृत्व में नारी शक्तियों को मिला सम्मान...

You may have missed