एसपी के बजाय डीआईजी ने चांडिल थाना प्रभारी को किया लाइन क्लोज…
चांडिल : अब एसपी के बजाये कोल्हान डीआईजी अजय लिंडा ने सरायकेला जिले के चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार को लाइन क्लोज कर दिया है. थाना प्रभारी पर कार्य में कोताही बरतने और पिछले दिनों अवैध शराब मिनी फैक्ट्री संचालन पर कार्रवाई नहीं करने संबंधी आरोप हैं. चांडिल थाना क्षेत्र के बीरीगोडा में अवैध मिनी शराब फैक्ट्री संचालित हो रहा था जहां कोल्हान डीआईजी के निर्देश पर छापामारी की गयी थी. 1105 पेटी अवैध शराब बरामद किया गया था. यहां पर देसी शराब भी बनाया जा रहा था. पूरे प्रकरण में चांडिल थाना प्रभारी अजीत कुमार की भूमिका संदिग्ध पाई गई थी. इसके पहले भी एक मामले में संलिप्तता पाए जाने पर डीआईजी की ओर से उन्हें लाइन हाजिर किया गया है. गौरतलब है कि इसके पहले भी चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के नीमडीह थाना प्रभारी को डीआईजी के आदेश पर लाइन हाजिर किया गया था.