इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद के बेटे की बीच सड़क पर गुंडागर्दी, गाड़ी टच होने के बाद जुगसलाई के शुभम को जमकर पीटा और कहा- बिहार में होता तो गोली मार देते
Advertisements

Advertisements


जमशेदपुर:- जमशेदपुर के जुगसलाई में तापड़िया बिल्डिंग के नजदीक इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद के बेटे ने एक सैलून वाले को जमकर पीटा। मामला यह है की जुगसलाई में जाम के बीच लक्ष्मण प्रसाद के बेटे की गाड़ी शुभम ठाकुर के गाड़ी में टच हो गई जिसके बाद गाली गलौज करते हुए कार से तीन – चार लोग उतर कर शुभम को जमकर पीटें। शुभम के मुताबिक लोगो ने यह भी कहा कि अगर बिहार में होते तो गोली मार देते। अब सवाल यह है कि प्रशासन के बेटे का इस तरह मनोबल बढ़ना क्या सही है? हालांकि मौके पर लक्ष्मण प्रसाद खुद पहुंच कर मामले को रफा दफा करने की कोशिश करने लगे।
Advertisements

