इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर डस्टबिन और प्लांटर किया डोनेट
Advertisements
जमशेदपुर : इनर व्हील क्लब जमशेदपुर ने टाटानगर रेलवे स्टेशन पर जीरो वेस्ट प्रोजेक्ट और गो ग्रीन के तहत स्वतंत्रता दिवस के पूर्व तीन डस्टबिन एवम दस प्लांटर टाटानगर स्टेशन के सीनियर डायरेक्टर रघुवंश कुमार के हाथो में सौंपा । लोग इधर उधर कचड़ा न फेंके इस जागुरकता को फैलाए ।सही जगह रहने से स्टेशन भी साफ सुथरा रहेगा ।इस मौके पर टाटानगर के अधिकारी अंजनी रॉय,अर्पिता मैत्री,पिंकी महतो , ए के लेंका, जे कुमार , राकेश कुमार,गुप्ता जी उपस्थित थे क्लब की तरफ से उन सभी को क्लब की अध्यक्ष अर्चना शेखर,सेक्रेट्री एग्नेस बायल, पी पी ,मंजू रानी सिंह ,पी पी नविता प्रसाद ,क्लब सदस्य चंचला सिंह ने सम्मानित क्लब की सदस्य हेतल अडेसरा भी उपस्थित थी।
Advertisements