आगामी त्यौहारों के मद्देनजर मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब के माध्यम से खाद्य प्रतिष्ठानों में लगातार दूसरे दिन भी चलाया गया जांच अभियान

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड:- अभिहित अधिकारी-सह- अनुमंडल पदाधिकारी, धालभूम श्री संदीप कुमार मीणा के निर्देशानुसार राज्य खाद्य जांच प्रयोगशाला, नामकुम, रांची से आये मोबाईल फूड टेस्टिंग लैब की टीम द्वारा मानगो स्थित पूजा स्वीटस से पनीर, रसगुल्ला, कलाकन्द, बुन्दी लड्डु, बर्फी का जांच किया गया जो सही पाया तथा बृजवासी मिष्ठान से छेना, रसगुल्ला, देसी घी लड्डु, बाबा पेड़ा, मथुरा पेड़ा, जलेबी, कलाकन्द का खाद्य सैम्पल सही पाया। वहीं नास्ता एवं खाना होटल, मानगो में जलेबी और सब्जी में कामधेन रंग का मिलावट पाया गया जिसे मौके पर नष्ट किया गया। मुकेश छोले भटुरे (ठेला) में तेल और सब्जी जांच में ठीक पाया गया। गिरीश स्वीटस, मानगो स्थित दुकान से जांच में बुन्दी लड्डू, पनीर, रसगुल्ला, गुलाबी छेना, पनीर, कलाकन्द, जलेबी तथा अलबेला स्वीटस मानगो से बुन्दी, पेड़ा, बुन्दी लड्डु, पनीर जांच में सही पाया गया।

Advertisements
Advertisements

इन्डियन बेकरी एवं स्नैक्स की बुन्दी लड्डु, ओरेन्ज छेना, पीला छेना ठीक पाया गया। मां तारा स्वीटस एवं स्नैक्स, मानगो में दुकान से कलाकन्द, बुन्दी, सब्जी, चटनी, बेसन की जाँच की गई जिसमें रसगुला एवं कलाकंद में स्टार्च (मैदा) की मिलावट होने की पुष्टि हुई। सोनारी स्थित गिल स्वीटस से औरेन्ज बूंदी लड्डू, बुंदिया जलेबी, छेना, रसगुल्ला, पेड़ा, बर्फी जांच के क्रम में सही पाया गया। साथ ही ध्रूवा चरण साव के दुकान से विमल पान मसाला को जब्त कर मौके पर नष्ट किया गया। गुप्ता भुजावाला का दालमोट, टमाटर सॉस, आलू चिप्स में कलर की जा़ंच में सही  पाया गया। पुनम ठेला में सब्जी तथा मीठास स्वीट्स के दुकान से छेना, रसगुल्ला, बेसन लड्डु, लाल छेना, बुन्दी लड्डु, कलाकन्द और पेड़ों की जांच की गई। जिसमें पेड़ा मे मैदा की मिलावट की पुष्टि हुई ।

See also  मतगणना की तैयारी शुरू, जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देशानुसार दो पालियों में मतगणना कार्मिक को दिया गया प्रशिक्षण

दुर्गा पूजा पर्व को देखते हुए सभी मिठाई दुकानदारों एवं खाद्य व्यवसायवेता को निर्देश दिया गया है कि मिठाई व अन्य खाद्य सामग्री बिना मिलावट की बिक्री करें अन्यथा मिलावट की पुष्टि होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अंतर्गत विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी। साथ ही ठेलो, खुमचों एवं होटल संचालक को चेतावनी दी गई है की कामधेनु रंग का प्रयोग किसी भी खाद्य सामग्री, जलेबी, दाल और सब्जी में नहीं करेंगे, इस आम जनों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ता है, और कैंसर होने की संभावना बढ़ जाती है।

खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम द्वारा समोसा, पकौडी इत्यादि खाद्य पदार्थों को एक ही तेल में चार बार से अधिक फ्राई करने में प्रयोग नहीं करने की सलाह दी गई है। उन्होने कहा कि बार-बार एक ही तेल में खाद्य सामग्री फ्राई करने से टोटल पोलर कम्पाउंड-25% से अधिक हो जाता है जिससे हृदय रोग बढ़ने की संभावना बढ़ जाती है। टीम द्वारा मानगो स्थित खाद्य प्रतिष्ठानों में फ्राइंग ऑयल मोनिटर द्वारा तेलों की जांच की गई जिसमें सभी प्रतिष्ठान से टोटल पोलर कम्पाउंड – 25% से कम पाया गया ।

मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब की टीम में नेहा कौसर, स्नेहा श्रीवास्तव, राहुल तिग्गा, उदय कुमार के साथ खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी, पूर्वी सिंहभूम शामिल थे।

Thanks for your Feedback!

You may have missed