भीषण गर्मी के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने जारी की एडवाइजरी

0
Advertisements

जमशेदपुर: भीषण गर्मी के कारण तापमान में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए जिला प्रशासन ने आम लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की. उपायुक्त विजया जाधव ने जिलेवासियों की स्वास्थ्य सुरक्षा को देखते सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र व अन्य सभी सरकारी अस्पताल तथा स्कूलों में ओआरएस की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. साथ ही सरकारी अस्पतालों में नि:शुल्क ओआरएस काउंटर स्थापित करने के लिए कहा. जिससे मरीजों को इसे प्राप्त करने में सहुलियत हो. वहीं सभी बीडीओ को अपने अपने पोषक क्षेत्र के स्कूल, कॉलेज, आंगनबाड़ी केन्द्र व पीडीएस दुकानों में पेयजल उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा इसकी समीक्षा करने के लिए कहा.

Advertisements

भीषण गर्मी एवं तापमान में निरंतर बढ़ोतरी को देखते हुए उपायुक्त विजया जाधव ने जिलावासियों से सावधानी बरतने की अपील की. साथ ही एडवाइजरी का पालन करने की बात कही. एडवाइजरी में कहा गया कि सुबह 11 से 03 बजे के बीच बाहर निकलने से बचें, घर से बाहर निकलें तो खुद को कवर करके ही निकलें, गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव के लिए ज्यादा पानी पीएं, हल्के रंग के, ढीले, सूती कपड़े पहनें, बाहर निकलना जरूरी है तो सिर ढक कर बाहर निकलें, कपड़े, टोपी या छाते का प्रयोग करें, कठिन कार्यों को दिन के ठंडे समय में निर्धारित करें, धूप का चश्मा इस्तेमाल करें, सम्भव हो तो तौलिया अथवा गमछा रखें.

एडवाइजरी में कहा गया है कि पालतू मवेशियों को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे के बीच घर के अंदर ही रखें, हीट स्ट्रोक या हीट रैश जैसे कमजोरी के लक्षणों को पहचाने, चक्कर आना, सिरदर्द, पसीना आना, बेहोश या बीमार महसूस होने पर अस्पताल या चिकित्सक से सलाह लें. लू लगे व्यक्ति को छांव में लिटा दें, अगर उनके शरीर के कपड़े तंग हों तो उसे ढीला कर दें अथवा हटा दें. लू लगे व्यक्ति की हालत में एक घंटे तक सुधार न हो, तो उसे तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में ले जाएं. एडवाइजरी में लोगों से नमक-चीनी का घोल, नींबू-पानी, आम का शर्बत, छाछ, लस्सी, तरबूज, खरबूजा, खीरा, ककड़ी खाने की सलाह दी गई.

Thanks for your Feedback!

You may have missed