व्याख्यान माला के बाईसवें अध्याय में “आजादी के 75 वर्ष और हिंदी कविता” विषयक व्याख्यान आयोजित

0
Advertisements

कविता हर युग में पाठकों को मंत्रमुग्ध करने वाली विधा – डॉ. अरुण सज्जन
जमशेदपुर (संवाददाता ):-वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के बाईसवें अध्याय में “आजादी के 75 वर्ष और हिंदी कविता” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता रूप में डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ एजुकेशन के वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. अरुण सज्जन ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में हिंदी साहित्य जगत के विभिन्न युगों का उल्लेख करते हुए विभिन्न हिंदी के महारथियों का जिक्र किया । ऐसी कई कविताएं हैं जो विभिन्न समसामयिक विषयों को उजागर करते हुए नई पीढ़ीयों को प्रेरणा देने का काम करती है । उन्होंने कहा कि काव्य पाठ जब सुरीली आवाज में प्रस्तुत किया जाय तो इसका वास्तविक आनंद प्राप्त किया जा सकता है । डॉ. सज्जन ने विभिन्न युगों के कवियों का जिक्र कर उनकी काव्य रचना का पाठ किया । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के बाईसवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता डॉ. अरुण सज्जन का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के तईसवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन हिन्दी विभाग की प्राध्यापक प्रो. सुदेशना बनर्जी ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed