व्याख्यान माला के चौबीसवें अध्याय में “झारखंड में स्वरोजगार के अवसर एवं आवश्यकता” विषयक व्याख्यान आयोजित

0
Advertisements
Advertisements

झारखंड में युवाओं के स्वरोजगार हेतु असीम संभावनाएं – डॉ. सुशील कुमार
जमशेदपुर (संवाददाता ):-वर्कर्स कॉलेज, जमशेदपुर द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव बड़े धूम-धाम से मनाया जा रहा । इस निमित्त महाविद्यालय द्वारा विभिन्न विषय-विशेषज्ञों के साथ भिन्न-भिन्न विषयों को लेकर निरंतर कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं । आज व्याख्यान माला श्रृंखला के चौबीसवें अध्याय में “झारखंड में स्वरोजगार के अवसर एवं आवश्यकता” विषयक व्याख्यान आयोजित किए गए । व्याख्यान को मुख्य वक्ता के रूप में आई.एस.एम, रांची के संयुक्त सचिव सह प्रोफ़ेसर इंचार्ज और हेड डॉ. सुशील कुमार ने संबोधित किया । उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि हमारा राज्य झारखंड खनिज एवं खनिज आधारित उद्योगों से भरा पड़ा है फिर भी यहां गरीबी और भुखमरी होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है । आज जब सरकारी संस्थानों में नौकरियां समाप्त होती जा रही हैं तो इस स्थिति में युवा नौकरियों के पीछे ना भागे अपितु नौकरी देने वाले बनें । हम में से प्रत्येक शिक्षकों का दायित्व है कि हम युवाओं को स्वरोजगार हेतु प्रशिक्षण दें एवं प्रोत्साहित भी करें । डॉ. सुशील ने रोजगार के विभिन्न अवसरों का उल्लेख कर इसे अपनाने की विधा बतलाई । हमारा देश का इनोवेशन और स्टार्ट अप सूचकांक में काफी तेज गति से आगे बढ़ना काफी सराहनीय है । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० सत्यप्रिय महालिक ने व्याख्यान माला श्रृंखला के चौबीसवें अध्याय का उद्घाटन करते हुए अपने स्वागत वक्त में मुख्य वक्ता डॉ. सुशील कुमार का स्वागत किया एवं कार्यक्रम के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की । साथ ही व्याख्यान माला श्रृंखला के पच्चीसवें अध्याय की रुपरेखा प्रस्तुत की । कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन प्राध्यापक प्रो० भवेश कुमार ने एवं धन्यवाद ज्ञापन अंग्रेजी विभाग की विभागाध्यक्षा डॉ. प्रीतिबाला सिंहा ने की । इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक, प्रधान लिपिक, शिक्षकेत्तर कर्मी, छात्र प्रतिनिधि सहित सैकड़ों छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे ।

Advertisements
Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed