सीबीएसई और जैैैक बोर्ड के परिणाम सूची में चंद्रयान के छात्रों ने लहरायाा परचम

Advertisements
Advertisements

जमशेदपुर :- शैक्षणिक संस्था चंद्रयान के विद्यार्थियों द्वारा अपने प्रथम वर्ष में ही उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। वारहबी के परिणाम में संस्थान के हरीश चौधरी ने सरायकेला जीले में 11वीं रैंक लाकर संस्थान के साथ साथ अपने माता पिता का व नाम रोशन किया और दसवीं में स्वाति कुमारी (92.6) शशि कुमार (92.6) आकृति कुमारी (91.3) अंकुर कुमार (79.6) सत्यम कुमार (75.4) आयुष कुमार (75.5) अंजलि कुमारी (70.4) ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया। चंद्रयान के संस्थापक कौशल किशोर ने बताया की कोविड जैसी स्थिति में भी हम छात्रों को सफल बनने के लिए व्यक्तिगत अध्ययन के प्लान की शुरुआत करके छत्रो को मानसिक रूप से तैयार किया। वैसे छात्र जिनका प्रदर्शन कमजोर था उन पर समय रहते बेहतर प्रदर्शन के लिए 6-6 घंटे तक तैैयारी करवाई गई तब जकार चंद्रयान के स्टूडेंट्स 100% सफल हुए। उन्होंने बताया कि 2021-23 नये सत्र 10 अगस्त से शुरू हो रही है।

Advertisements
Advertisements
See also  जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने प्रत्याशी/ इलेक्शन एजेंट की संयुक्त ब्रीफिंग में मतगणना दिवस को लेकर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

You may have missed