मासिक अपराध संगोष्ठी में एसपी ने पुलिसकर्मियों को पढ़ाया कर्तब्यनिष्ठा का पाठ,कहा कारोबारियों पर कार्रवाई पुलिस की पहली प्राथमिकता

Advertisements
Advertisements

सासाराम/रोहतास (संवाददाता ):-जिले में विधि व्यवस्था को बनाए रखना, अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों और शराब कारोबारियों एवं अवैध खनन व्यवसाय में लगे बड़े कारोबारियों को जेल भेजना सबसे पहली प्राथमिकता है। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मंगलवार को दिन में वेबीनार के माध्यम से  संपन्न मासिक अपराध संगोष्ठी में जिले के सभी एसडीपीओ, नगर थाना अध्यक्ष की मौजूदगी में रोहतास के पुलिस कप्तान आशीष भारती ने कही।उन्होंने सख्ती के साथ हिदायतें भी दी और कहा कि आम जनों से बेहतर व्यवहार करें ताकि अपराध नियंत्रण तथा शराबबंदी को लागू करने में भी मदद मिल सके। उन्होंने कहा कि सतत अभियान चलाए रखने के बेहतर परिणाम निश्चित तौर पर मिलते हैं। उन्होंने कोविड-19  के रोकथाम में लगे पुलिसकर्मियों के कठिन दौर में जनसेवा के अलावा नियमित अपने कार्यों को भी जारी रखे। उन्होंने जेल से छुटे अपराधियों की गतिविधियो के निगरानी समेत नए अपराधियो पर भी कानूनी कारवाई करने के साथ ही अवैध खनन, परिवहन और बिक्री में शामिल लोगों पर नियमित कार्रवाई जारी रखने का भी निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि आम जनता से उचित व्यवहार वरीय पदाधिकारी अपने स्तर से प्रतिदिन अलग अलग समय पर अलग अलग स्थान पर प्रभावी वाहन चेकिंग तथा वाहन चेकिंग की मॉनिटरिंग करेंगे साथ ही प्रभावी गश्ती करने तथा गश्ती की मॉनिटरिंग भी करेंगे।तथा कोरोना के प्रकोप को रोकने हेतु सरकार द्वारा जारी दिशानिर्देशों का सख्ती से अनुपालन कराना सुनिश्चित करने के अलावा अपराधियों की गिरफ्तारी व लंबित कांडों का त्वरित निष्पादन करेंगे।पुलिस अधीक्षक रोहतास के निर्देशानुसार लगातार तीसरे दिन अवैध पत्थर खनन तथा भंडारण के विरुद्ध करवाई की गई एवं करबंदिया पहाड़ क्षेत्र में भारी मात्रा में अवैध खनन कर भंडारण किया गया पत्थर को जप्त किया गया।

Advertisements
Advertisements

You may have missed