मुख्य सचिव, झारखंड की अध्यक्षता में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से प्राप्त निदेश के आलोक मे उप विकास आयुक्त ने की बैठक

0
Advertisements

सरायकेला खरसावां: झारखंड की अध्यक्षता में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के सभी उपायुक्तों, एवं सम्बन्धित विभागीय पदाधिकारी के उपस्थिति मे समीक्षा बैठक मे प्राप्त दिशा निदेश के आलोक मे आज उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने गूगल मीट के माध्यम से बैठक किया। उक्त बैठक मे परियोजना निदेशक आई टी दी ए संदीप कुमार दुराईबुरु, अपर उपायुक्त सुबोध कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी उपस्थित रहे।

Advertisements

इस दौरान उप विकास आयुक्त प्रवीण कुमार गागराई ने मुख्य सचिव महोदय के द्वारा प्राप्त दिशा निदेशो से अवगत कराया। इसके पाश्चात्य कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित छात्रवृत्ति योजना की समीक्षा करते हुए जिला शिक्षा अधीक्षक एवं सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आपसी तालमेल स्थापित करते हुए शेष बचे डेटा इंटरी कार्य को पूर्ण करने के निदेश दिए। वही मुख्यमंत्री सूखाड राहत योजना के तहत वेरिफिकेशन कार्य पर नाराजगी जाहिर करते हुए जिला क़ृषि पदाधिकारी एवं सभी अंचलाधिकारी को संबंधित क्षेत्रीय पदाधिकारी के साथ तालमेल स्थापित करते हुए सुधारात्मक प्रगति लाने के निर्देश दिए।

बैठक में सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना व अन्य विकास योजनाओं की समीक्षा करते हुए की फुले बाई किशोरी समृद्धि योजना के तहत शत-प्रतिशत योग्य किशोरियों को लाभ प्रदान करने तथा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत अधिक से अधिक योग्य लाभुकों को जागरूक कर लाभान्वित करने हेतु ग्रामीण क्षेत्रों में योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने के निदेश दिए।

Thanks for your Feedback!

You may have missed