टाटानगर स्टेशन मोड के समीप  बजरंगवली मंदिर में मंगल आरती के पूर्व मुख्य द्वार में ताला लगा ,आक्रोशित श्री परसुराम शक्क्ति सेना के लोग बैठे धरना पर

0
Advertisements

जुगसलाई /जमशेदपुर (अभय कुमार मिश्रा  ):- दिनांक 17.01.23 को श्री परसुराम शक्क्ति सेना की ओर से स्टेशन मोड के समीप  बजरंगवली मंदिर में मंगल आरती किया जाता है पर जब आज संस्था के लोग वहा पहुंचे तब मुख्य द्वार में ताला लगा मिला जिससे श्री परसुराम शक्क्ति सेना के लोग आक्रोशित हो गया और मंदिर गेट पे धरना पर बैठ गए और मंदिर के बाहर  ही पूजा किया गया .भीड़ को देखते हुए स्थानीय प्रशासन को आना पड़ा। आज के धरना प्रदर्शन का नेतृत्व केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडेय कर रहे थे ।.इस तरह धार्मिक आस्था पर ठेस की खबर से आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह .कांग्रेस के अनिल तिवारी ,अजय मंडल,भाजपा के संदीप शर्मा सहित कई सामाजिक लोग एवं कई राजनितिक लोग मौजूद हो गए जिससे काफी भीड़ हो गया ।.आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने थाना प्रभारी से बात कर इस समस्या पर जल्द ही निवारण का मांग किया। .मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडेय ने कहा की हमारी संस्था लगभग 32 सप्ताह से मंगल आरती करते आ रहा है आज कोई आचानक मंदिर बंद कर देता है यह निंदनीय है .वही केंद्रीय उपाध्यक्ष दीपक पांडेय ने कहा की अगर कल तक मंदिर का ताला नहीं खुला तो श्री परसुराम शक्क्ति सेना आमरण अन्नसन पर बैठेगा । आज के इस मंगल आरती में मौजूद केंद्रीय अध्यक्ष अभिषेक पांडेय .रंजीत झा .दीपक पांडेय .दीपू पांडेय .सौरभ पाठक .आजसू जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह .कांग्रेस नेता अजय मंडल .अनिल सिंह .सहित संस्था के प्रणव .सुधीर मिश्रा मनोज चौबे सनी शर्मा दीपू कुमार इत्यादि उपस्थित थे ।

Advertisements

Thanks for your Feedback!

You may have missed