जुगसलाई में होमगार्ड के जवान का एटीएम कार्ड बदलकर एक लाख के गहनों की खरीददारी

0
Advertisements

जमशेदपुर: जमशेदपुर में इन दिनों लोगों से ठगी कर एटीएम कार्ड बदलने के बाद अवैध निकासी करने का मामला बढ़ता ही जा रहा है. बुधवार को ही मानगो निवासी एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर 95 हजार की निकासी कर ली गई थी. अब जुगसलाई निवासी मनोज कुमार मिश्रा ठगी का शिकार हो गए है. अपराधियों ने मनोज कुमार मिश्रा का एटीएम कार्ड बदलकर बिष्टुपुर स्थित एक ज्वेलरी शॉप से एक लाख रुपए के गहनों की खरीददारी कर ली है. इस संबंध में मनोज ने जुगसलाई थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मनोज होमगार्ड के जवान है. शिकायत में मनोज ने बताया है कि वह जुगसलाई काली मंदिर के पास स्थित एचडीएफसी बैंक के पास स्थित एटीएम में रुपए निकालने गया था. उसे 11 हजार रुपए निकालने थे. एटीएम में कार्ड डालने के बाद भी रुपए नहीं निकले. तभी बाहर खड़ा एक व्यक्ति एटीएम के अंदर आया और कहा कि एटीएम से एक बार में 10 हजार रुपया ही निकलेंगे और कहा कि ट्रांजेक्शन को कैंसल करने के लिए पिन कोड डाले. इसी दौरान उसने पिन कोड देख लिया. उन्होंने दो बार 8 हजार और 3 हजार कर रुपए की निकासी की. इसी बीच उस व्यक्ति ने कार्ड बदल लिया. थोड़ी देर बाद उन्हें मैसेज आया कि एटीएम का इस्तेमाल कर एक लाख की खरीददारी की गई है. इधर पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisements
See also  आदित्यपुर : एनआईटी में छह दिवसीय "रीसेंट एडवांसमेंट इन ई-मोबिलिटी फॉर डिवेलपिंग पावर यूटिलिटी" पर आयोजित कार्यशाला का हुआ समापन

Thanks for your Feedback!

You may have missed