जमशेदपुर विमेंस कॉलेज मे छात्राओं को पीरियड एवं उसमें होने वाली समस्या के बारे में बताया गया
जमशेदपुर (संवाददाता ):-जमशेदपुर विमेंस कॉलेज के शिक्षा संकाय जागरूकता अभियान के तहत डॉक्टर श्रद्धा सुमन एवं उनके सहयोगी द्वारा छात्राओं को पीरियड एवं उसमें होने वाली समस्या के बारे में बताया गया । साथ ही उन्हें पीरियड के समय प्रयोग में आने वाले पैड एवं उसके रखरखाव , खरीदते समय क्या सावधानियां बरतनी चाहिए । साथ ही उसे सुरक्षित स्थान पर फेंकना चाहिए, नहीं तो वातावरण दूषित हो सकता है।इस बारे में डॉक्टर श्रद्धा ने बहुत बारीकी से छात्रों को समझायाl इस समारोह की मुख्य अतिथि कॉलेज की प्राचार्य डॉ . सबीहा युनूस छात्रों को संबोधित किया lविभागाध्यक्ष डॉ. त्रिपुरा झा ने स्वागत भाषण द्वारा छात्रों को जागरूक रहने के लिए कहा l कार्यक्रम को एक सूत्र में बीएड की छात्रा निशा ने बांध रखा था, वही छात्रों ने नुक्कड़ नाटक द्वारा बहुत ही सुंदर ढंग से पीरियड एवं संबंधित समस्याओं को सभी दर्शकों के सामने बखूबी प्रस्तुत किया । इस कार्यक्रम में विभाग के सभी शिक्षक शिक्षक गण उपस्थित थे ।