गम्हरिया अंचल अंतर्गत जमालपुर मौजा में भूमाफियाओं ने किया एक एकड़ से ज्यादा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा, जमशेदपुर के एक होटल के मैनेजर भी है शामिल

Advertisements
Advertisements

सरकारी जमीन से हटेगी अतिक्रमण बने मकान टूटेंगे एसडीओ 

Advertisements
Advertisements

सरायकेला खरसावां (ए के मिश्रा ):-सरायकेला खरसावां जिले में जहां सरकारी जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अभियान चलाया जा रहा है वही सरायकेला जिले के आदित्यपुर थानांतर्गत गम्हरिया अंचल के जमालपुर मौजा के पाश इलाके में स्थित नव प्राथमिक विद्यालय के आस-पास भूमाफियाओं ने भारी संख्या में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जा जमा लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार अंचल कार्यालय की मिलीभगत से जमालपुर मौजा के खाता नंबर 57, प्लाट नंबर 96 एवं 126 समेत कई अन्य प्लाटों में स्थित लगभग एक एकड़ से अधिक जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। इसमें पिछले दिनों जमशेदपुर के चर्चित एक नामी होटल के मैनेजर समेत कई अन्य लोग शामिल हैं। यहां रैयती भूमि की कीमत जहां 25 लाख रुपए कट्ठा है वहीं सरकारी जमीन 5 लाख रुपए कट्ठा धेरकर बेचा जा है। पूर्व मे पूर्व के अंचलाधिकारी शुभ्रा रानी द्वारा हुए बाउंड्री को पूरे बुलडोजर से पूरी तरह तोड़ दिया गया था। कुछ दिनों के बाद इस जमीन पर मंदिर बनाने के उद्देश्य से झंडा गाड़ दिया गया था। अब इसी जमीन पर बड़े बिल्डिंग दुकान और बाउंड्री बने हुए हैं और बन रहे हैं। जिससे स्थानीय लोगों में व्यापक रोष है। लोगों ने कई बार सीओ से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने की मांग की है, परंतु कोई फायदा नहीं हुआ है। जिसके कारण सरकारी जमीन पर कब्जा और अवैध खरीद-बिक्री का धंधा चरम पर है और फल-फूल रहा है।स्थानीय लोगों ने बताया कि दबंग भूमाफियाओं की पंहुच उपर तक होने के कारण डर से लोग सामने आने से कतरा रहे हैं। इस पूरे मामले में संवाददाता ने उपायुक्त सरायकेला खरसावां से संपर्क किया परंतु संपर्क नहीं हो पाया ।फिर इस पूरे मामले को जानकारी देते हुए संवाददाता ने अनुमंडल पदाधिकारी श्री राम कृष्ण कुमार सरायकेला से बात की तो अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा संवाददाता को बताया गया कि पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। सरकारी जमीन से हर हाल में अतिक्रमण हटागे और बने हुए मकान भी टूटेंगे।

You may have missed