गोविंदपुर में बहू का सामान फेंककर घर से निकाला, सास ने बेच दी मकान

0
Advertisements

जमशेदपुर । समय बदलने के साथ-साथ रिश्ते-नाते भी बदल रहे हैं. जी हां कुछ इसी तरह का एक मामला गोविंदपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. यहां पर सास ने अपनी मकान बिना बेटा और बहू को बताए हुए ही बेच दी. इसके बाद जिसने मकान खरीदा उसने बहू और बेटा को घर से बाहर कर दिया. अब बहू के लिए बच्चों के साथ रात गुजरना दूभर हो गया है. घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को भी है, लेकिन चुप्पी साधे हुए है. मामला एसएसी तक पहुंचा फिर भी नतिजा ढाक के तीन पात ही निकला है. अब अबला अपने बच्चों के साथ करे तो क्या करे. घटना के बारे में बताया जा रहा है कि जनता मार्केट की है. अर्चना शर्मा की सास ने बिना बताए हुए अपना मकान किसी दूसरे को बेच दी है. जबकि मकान में बहू अर्चना भी रहती है. अब मकान बेचने के बाद कमलेश यादव मकान पर कब्जा करना चाहता है. जब वह कब्जा करने के लिए आया था तब अर्चना ने कहा कि मकान में उसका भी अधिकार है. इसके बाद से ही विवाद शुरू हो गया.

Advertisements

अर्चना ने बताया कि मकान से थोड़ी देर के लिए निकलकर गोविंदपुर थाने पर गई हुई थी. इस बीच ही कमलेश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर मकान को कब्जा लिया और घर के सामान को बाहर फेंक दिया. मकान पर कब्जा होने के बाद अर्चना अब न्याय पाने की उम्मीद लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है. उसे समझ में नहीं आ रहा है कि वह किसके पास जाए.

Thanks for your Feedback!

You may have missed