बिक्रमगंज में यात्रियों से वसूले गए अधिक किराए को प्रशासन ने कराया वापस , बस संचालक को लगी फटकार

Advertisements

बिक्रमगंज/रोहतास (धर्मेन्द्र कुमार सिंह):- स्थानीय शहर में शनिवार की दोपहर में एएसडीएम दिलीप कुमार ने बस संचालक के द्वारा यात्रियों से मनमाने ढंग से लिए गए अधिक किराए की राशि को यात्रियों को कराया वापस। इस संबंध में जानकारी देते हुए एएसडीएम दिलीप कुमार ने बताया कि कई दिनों से लगातार अनुमंडल प्रशासन को सूचना मिल रही थी , बस संचालको के द्वारा यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक मनमाने ढंग से किराया वसूल किए जा रहा हैं। तथा कोविड-19 निर्देश का अवहेलना कर यात्रियों से खचाखच बस भरी जा रही है । मिली शिकायत के आलोक में बिक्रमगंज शहर के डिहरी रोड के डेहरी बस स्टैंड में जांच किया । जांच के दौरान आकाशदीप (भारत दर्शन) बस रजिस्ट्रेशन संख्या BR24PA/4469 में बैठे यात्रियों को देख दंग रह गए। उक्त बस में बैठने की क्षमता से अधिक यात्रियों को बैठाया गया था। बस यात्रियों से खचाखच भरा हुआ था ।कोविड-19 के निर्देशों का बस संचालको द्वारा उल्लंघन कर यात्रियों को बस में बैठाया गया था, इतना ही नही जब एएसडीएम दिलीप कुमार ने बस में बैठे यात्रियों से किराए के संबंध में पूछ ताछ किया गया तो यात्रियों की बात सुन अधिकारी दंग रह गए। आकाश दिप बस में बैठे यात्रियों ने एएसडीएम को बताया कि बस के कन्डेक्टर के द्वारा बिक्रमगंज से गोडारी का किराया -30 रू, नासरीगंज का 50 रुपया , डिहरी का 100 रुपया अर्थात 3 गुणा भाड़ा वसूले जाने की शिकायत किया। इस पर अधिकारी भड़क उठे। अधिकारी को आते देख चालक बस छोड़कर फरार हो गया। बाद में बस के मालिक के आने पर अधिकारी के द्वारा फटकार लगायी गयी और बस के मालिक को कड़ी हिदायत देते हुए यात्रियों से निर्धारित दर से अधिक किराए के रूप में ली गयी राशि को वापस कराया। प्रशासन के इस कारवाई से बस संचालको में हड़कम्प मच गया। यात्रियों एवं शहर के नागरिको ने अधिकारी द्वारा किए गए कार्रवाई की काफी प्रशंसा किया। अनुमंडल प्रशासन की सक्रियता को लोगों ने काफी सराहा। एएसडीएम दिलीप कुमार ने बताया कि इस संक्रमण काल मे बस चालक कोविड -19 निर्देशो को पालन करें। यात्रियों से मनमाने ढंग से किराया वसूलने की शिकायत पर शख़्त कारवाई की जाएगी।

Advertisements

You may have missed