आदित्यपुर में फल- फूल रहा है अवैध कारोबार, क्या प्रशासन को इसकी खबर नहीं ???

0
Advertisements
Advertisements

आदित्यपुर:- सरायकेला जिला के आदित्यपुर ऑटो क्लस्टर में बुधवार को हुई दुर्गा पूजा शांति समिति की बैठक में कई विशेष चर्चाए हुई जिला के सभी अधिकारी मौजूद रहे.वही अधिकारियो को उनके कामो को लेकर दिशा निर्देश दिया.बता दे कि जिला के उपायुक्त अरवा राजकमल ने विधुत,जलाशय,सड़क एवम ऐसे कई बातों की चर्चा की.

Advertisements
Advertisements

वही दूसरी और जिले के एसपी आनंद प्रकाश ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी पंडालों में पुलिस तैनात रहेगी.पंडालो में ड्रोन कैमरो की नजर रहेगी एवम सभी पंडालों में पुलिसकर्मी सिविल में छोटे हथियारों के साथ तैनात रखने की बाते कही .बता दे कि बैठक में हुई चर्चा को लेकर सभी थाना प्रभारी कमर कस चुके है.

video

आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने बैठक में हुई चर्चा को देखते हुए उन्होंने तत्परता दिखाते हुए मुस्लिम बस्ती में दबिश दी एवम कई जगहो पर छापा मारी भी की पर किसी की धर पकड़ नही हो पाई.भनक मिलते ही असामाजिक तत्व जैसे लोग भाग निकले. फिलहाल अपराधी सतर्क हो चुके है.

दूसरी और आदित्यपुर थाना सटे अलकतरा ड्रम बस्ती में नाक के नीचे चल रही अड्डे बाजी,जुआँ, अवैध दारू,गांजा,ब्रॉउन शुगर जैसे कई अवैध कारोबार धड़ल्ले से फल फूल रहे है.ऐसे ही अवैध कारोबार छोटे बड़े घटना को अंजाम देते आ रहै है.क्या इसकी जानकारी आदित्यपुर पुलिस को नही?

देखे कुछ तस्वीरें.

शराबी
देखे अवैध शराबियो की काला बाजारी की कुछ तस्वीरें

बता दे कि जिला प्रशासन को ऐसे अवैध कारोबारियों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है.ऐसे में क्या आप बता सकते है आदित्यपुर की जनता कितनी सुरक्षित है.

See also  चक्रधरपुर की युवती की हत्या में कोर्ट ने पति को दोषी करार दिया

हालांकि आदित्यपुर थाना प्रभारी राजन कुमार ने साफ़ साफ़ अपराधियों और अवैध कारोबारियो को सूचित करते हुए कहा है.अपराधी अपराध छोड़ दे या तो जगह छोड़ दे.ऐसी कोई भी हरकत बर्दाश्त नही करूँगा जिससे आदित्यपुर में क्राइम और अवैध कारोबारियों की गंदगी को बढ़ावा दे.

Thanks for your Feedback!

You may have missed