IGIMS में कोरोना संक्रमितों का फ्री में होगा इलाज, नीतीश सरकार का बड़ा एलान
पटना /बिहार (संवाददाता ):- बिहार में कोरोना से म’चे हा’हाका’र के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है और बड़ा एलान कर दिया है। नीतीश कुमार ने घोषणा करते हुए कहा है कि राजधानी पटना स्थित इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान (IGIMS) में कोरोना संक्रमित सभी मरीजों का इलाज मु’फ्त में किया जाएगा यानी मरीजों को एक रुपया भी नहीं देना पड़ेगा।
नीतीश कुमार का बड़ा एलान फिलहाल नीतीश कुमार के इस एलान के बाद कोरोना संक्रमित के परिजनों को बड़ी राहत मिली है। बिहार सरकार के इस कदम को काफी सराहनीय माना जा रहा है। विदित है कि इससे पहले नीतीश सरकार ने एक और बड़ा एलान किया था कि राज्य में 18 साल और इससे ऊपर के सभी लोगों का मुफ्त टीकाकरण किया जाएगा और बिहार सरकार इसका खर्च उठाएगी।