अगर लग रही है तेज़ गर्मी..तो किचन में रखी 2 चीजों से पाए कूलर की ठंडी हवा…

0
Advertisements
Advertisements

लोक आलोक न्यूज सेंट्रल डेस्क :- गर्मी बढ़ने की वजह से कूलर की हवा भी गर्म होती जा रही है तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है। हम आपको 2 ऐसी चीजें बता रहे हैं जिन्हें कूलर में डालने से तापमान लगभर 25 डिग्री कम हो जाएगा। फिर आपको कूलर से भी AC की तरह ठंडी हवा मिलने लगेगी।

Advertisements

गर्मी के सितम ने हर किसी का जीना मुहाल कर दिया है, AC-कूलर भी सूरज के तीखे तेवर के आगे टिक नहीं पा रहे हैं। एक दफा एयर कंडीशनर से फिर भी काम चल जाए, लेकिन कूलर की गर्म हवा परेशान कर देती है। दिन भर चिलचिलाती धूप होने से ठंडी हवा मिलना मुश्किल होता है। कई कोशिश करने के बाद भी थोड़ी देर बाद गर्म हवा आने ही लगती है।

कूलर में नमक और बर्फ डालें

कूलर से ठंडी हवा लेने के लिए आपको पानी के साथ दो चीजें मिलाने की जरूरत होगी। ये दोनों ही आपके किचन में बेहद ही आसानी से मिल जाएगीं। जिसमें पहली चीज नमक और दूसरी बर्फ है। दरअसल जब आप बर्फ और नमक को मिला देते हैं तो उसका तापमान माइनस होकर 25 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है।

See also  हेल्दी लाइफस्टाइल का राज़: वॉकिंग को बनाइए आदत, इन 10 जबरदस्त फायदों से होंगे हैरान...

Thanks for your Feedback!

You may have missed