कांग्रेस और झामुमो छोड़ सैकड़ों लोग हुए आजसू में शामिल

0
Advertisements

जमशेदपुर : आजसू जिला समिति की बैठक सम्पन्न हुई बैठक में मंजीत सिंह के नेतृत्व में सैकड़ो कांग्रेस और झामुमो कार्यकर्ता आजसू पार्टी में शामिल हुए , बैठक की अध्यक्षता गोलमुरी मंडल अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने क्या जबकि धन्यवाद ज्ञापन देवाशीष चौधरी ने किया वही संचालन अप्पू तिवारी ने किया ।
रामचंद्र सहिस ने कहा कि राज्य के युवा बेरोजगार है और सरकार अपनी पीठ थपथपा रही है उनके नीति सिद्धांत सरकार को ठगने और लूटने का रहा है और वैसे क्षण में आजसू पार्टी में शामिल होने वाले सभी युवा साथियों का स्वागत है अभिनंदन है आप से उम्मीद है आप पार्टी के नीति सिद्धांत से प्रभावित होकर पार्टी में शामिल हुए है आपके उम्मीद को पार्टी समावेश करते हुए आपके ऊर्जा के साथ पार्ट्टी को मजबूती मिलेगा आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते है ।

Advertisements

आजसू पार्टी का सपना है महिलाओ को 33प्रतिशत आरक्षण मिले क्योंकि सुदेश महतो ने यह करके दिखाया है आज आजसू पार्टी की देन है की इस राज्य की महिलाए घूंघट और चौखट से बाहर निकल कर जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत तक का प्रतिनिधित्व करने लगी है पार्टी महिलाओ को भी उचित सम्मान देती है
कार्यक्रम में बतौर जिला अध्यक्ष कन्हैया सिंह ने कहा कि राज्य को सबसे ज्यादा लूटने का कार्य झामुमो और देश को लूटने का कार्य कांग्रेस ने किया है जबकि देश को संवारने और संरक्षित रखने का कार्य सिर्फ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए करती है जबकि राज्य में आजसू पार्टी के द्वारा जमीन से लेकर जंगल और गांव से लेकर शहर तक को संवारने और संजोए रखने के लिए नित दिन कार्य करती है इसलिए आप सभी पार्टी के नीति सिद्धांत के साथ बेहतर कार्य करे पार्टी आपके साथ हर कदम से कदम मिलाकर कार्य करेगी ,आजसू पार्टी में शामिल होने से दायित्व मिलता है जो अपने जिम्मेदारियों को समझता है और तब आजसू पार्टी एक नया आंदोलन खड़ा कर पाती है और आंदोलन राज्य हित में जनता के बीच में जनहित से जुड़ा रहता है इसलिए आप सभी लोग का स्वागत और अभिनंदन करते है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रगुप्त सिंह, डोमन टुडू ,अशोक मंडल, संजय सिंह, अप्पू तिवारी, लालन झा, सरवन सिंह सरदार, शकील सिद्धकी, संतोष सिंह, सिंह , बबिता सिंह, लक्ष्मी देवी, सरस्वती देवी, निरंजन महतो, प्रवीन प्रसाद, हेमंत पाठक, सैकत सरकार, देवाशीस चौधरी , कामेश्वर प्रसाद, सुधीर सिंह, नीरज सिंह, समेत अन्य मौजूद रहे ।

See also  मंगलम सिटी, आदित्यपुर में पाँच दिवसीय "कैरम प्रतियोगिता" संपन्न....

पार्टी में विधिवत शामिल होने वाले इस प्रकार है जो कांग्रेस पार्टी छोड़ आजसू पार्टी में पिंटू कुमार, शिवा, धर्मेंद्र जयसवाल, अशोक कुमार, बिक्की, लालबाबू, राजू कुमार सिंह, विकास सिंह, रौकी,अखिलेश कुमार, लालू, अमर , रवि, राहुल, विकास, विनय सिंह, सौरभ कुमार, दिव्य कुमार, मिंटू , बंटी, दिलदार, सोनू, इकबाल, तिलक महतो, सुजीत कुमार,विशाल, नीरज, कर्ण, विजय दिशांत, आशीष, इब्राहिम खान, कृपाल सिंह, नागेंद्र कुमार समेत सैकड़ों युवा शामिल हुए । वही झामुमो छोड़ महिला नेत्री कविता देवी, शिमला देवी, अनिता देवी, दुर्गा देवी, सीमा देवी, कुनी देवी, सरस्वती देवी, गंगा देवी, सुनीत देवी, बिजौला देवी, सोमवारी देवी,अष्टमी देवी, भानु देवी, नेहा कुमारी, कुंती देवी, शंकुतला देवी, अनुष्का देवी, नियासा कुमारी, कोमल कुमारी समेत अन्य महिलाए आजसू पार्टी में शामिल हुई ।

Thanks for your Feedback!

You may have missed