आवासीय मकान में कैसे चला रहे होटल? लड़कियों के साथ आनेवालों को दो घंटे के लिए क्यों दे रहे कमरा? प्रति शपथ पत्र के साथ तीन होटल संचालक जबाबतलब…होटल सुभेक्छा में अब भी बगैर रोक-टोंक के आ रहे प्रेमी जोड़े…

0
Advertisements

आदित्यपुर:- आदित्यपुर में ऑनलाईन कमरा उपलब्ध करानेवाली कंपनी ओयो की एजेंसी लेकर होटल संचालन करनेवाले होटल संचालक होटल में वेश्यावृति को बढ़ावा दे रहे है। होटल के इन कमरों में मुसाफिर नहीं आते है बल्कि कमरों में स्कूल कॉलेज की छात्राओं के साथ उनक छात्राओं से कई गुणा ज्यादा उम्र के युवक कमरा ले रहे है वह भी दो-दो घंटे के लिए। होटल में कमरा देने के नाम पर आदित्यपुर में संचालित इन ओयो होटलों में हो रहे अवैध काम में स्थानीय पुलिस की भी मिली भगत की बातें सामने आ रही है। प्रेमी युगल को कमरा उपलब्ध कराकर मोटी कमाई करनेवाले इन होटल संचालकों पर अब प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। बीते दिनों आदित्यपुर के होटल सुभेक्छा, होटल क्रिस्टल समेंत तीन होटलों में एसडीएम पारूल सिंह के नेतृत्व में छापेमारी की गयी थी। एसडीएम की जांच में इन होटल के कमरे में आनेवाले विजिटर्स में 99 प्रतिशत प्रेमी युगल थे, इसमें लड़कियों के उम्र 18 साल तीन माह, 18 साल 4 माह से 19 साल के बीच था। इसपर अब प्रशासन को संदेह हो रहा है। तीनों होटल संचालकों से एसडीएम ने शोकॉज किया है। जिसमें आवासीय कॉलोनियों के मकानों में होटल कैसे संचालित हो रही है, इनके पास होटल संचालन करने के लिए क्या लाईसेंस है, चेक इन और चेक आउट का निर्धारित समय क्या है, होटल में अग्निशमन को लेकर क्या व्यवस्था है, जिन भवनों में ये होटल संचालित हो रहा है उसका नक्शा पास है या नहीं। शोकॉज में इन सभी सवालों के जबाव समेंत एसडीओ कार्यालय में इन्हे बुलाया गया है। तीनों होटलों के लाईसेंस समेंत भवनों के कागजात की जांच की जाएगी। वहीं दो घंटे के लिए किस प्रावधान के तहत तथा किस पर्पस से स्कूल छात्र-छात्राओं को होटल कमरा दे रहा है इसका ठोस जबाव के साथ होटल संचालकों को बुलाया गया है। होटल संचालक के जबाव संतोषजनक नहीं होने के उपरांत आगे कार्रवाई की जाएगी।

Advertisements

होटल सुभेक्छा में अब भी बगैर रोक-टोंक के आ रहे प्रेमी जोड़े

See also  पुरे कोल्हान के शिक्षकेतर कर्मचारी दो दिवसीय हड़ताल पर, दैनिक दिनचर्या काम हुआ प्रभावित

बीते 30 नवम्बर को आदित्यपुर के होटल सुभेक्छा में शुभम जायसवाल नामक युवक की हत्या कर दी गयी थी। जिस मामलें की जांच पुलिस कर रही है लेकिन बावजूद इसके इस होटल में प्रेमी युगल का आना कम नहीं हुआ है। होटल संचालक द्वारा बड़े चालाकी से प्रेमी युगल को पिछले दरवाजे से होटल में प्रवेश करवाया जा रहा है। यहीं नहीं होटल के पीछे के सीसीटीवी कैमरे को बंद कर दिया गया है ताकि यहां बालिग हो या नाबालिग कोई भी लड़कियां आये उसकी तस्वीर सीसीटीवी में नहीं आ सके। होटल संचालक द्वारा वन विभाग की जमीन को कब्जाकर जेनरेटर लगा दिया गया है इसके अलावे वन विभाग की जमीन पर ही किचेन बना दिया गया है। ज्ञात हो कि होटल शुभेक्छा में बीते दिन स्कूल यूनिफॉर्म में भी स्कूल की छात्रा पाई गई थीं जिसके बाद भी संचालक द्वारा निडर होकर प्रेमी जोड़ों को रूम दिया जा रहा है।

Thanks for your Feedback!

You may have missed